Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ...यात्रीगण कृपया ध्‍यान दें, स्टेशन व ट्रेन में धूमपान करने वालों पर लगेगा जुर्माना

    By Sumit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 14 Mar 2021 07:49 PM (IST)

    अब रेलवे ने ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। स्टेशन परिसर के अंदर या बाहर और ट्रेन के अंदर जो भी व्यक्ति धूमपान करता पाया जाएगा उस पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

    Hero Image
    स्टेशन परिसर के अंदर या बाहर और ट्रेन के अंदर धूमपान करने पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

    जागरण संवाददाता, देहरादून: सार्वजनिक स्थान पर धूमपान करना पूरी तरह से वर्जित है, लेकिन इसके बावजूद काफी लोग नियमों को धुएं में उड़ाते नजर आते हैं। अब रेलवे ने ऐसे व्यक्तियों पर नकेल कसने के लिए कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। स्टेशन परिसर के अंदर या बाहर और ट्रेन के अंदर जो भी व्यक्ति धूमपान करता पाया जाएगा, उस पर 200 रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने यह निर्देश जारी किए हैं। देहरादून रेलवे स्टेशन के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक एसके अग्रवाल ने बताया कि देहरादून रेलवे स्टेशन पर 15 मार्च से पांच अप्रैल तक सघन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें स्टेशन परिसर के बाहर व अंदर और ट्रेन के भीतर जो भी व्यक्ति धूमपान करता हुआ पकड़ा जाएगा, उसका चालान किया जाएगा। इसके लिए आरपीएफ, जीआरपी व अन्य स्टाफ को सूचित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार के संकेत, मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलाई जाएगी जल्द बैठक

    सेलाकुई व्यापार मंडल के चुनाव 11 अप्रैल को

    देहरादून : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला देहरादून के अध्यक्ष सुरेंद्र प्रभाकर व महामंत्री अनिल जैन ने उद्योग व्यापार मंडल समिति सेलाकुई के चुनाव की घोषणा की है। बताया कि 30 मार्च को नामांकन होगा। एक अप्रैल को नामांकन की वापसी होगी। 11 अप्रैल रविवार को चुनाव होगा। सुबह दस बजे से दोपहर बाद चार बजे तक मतदान होगा और उसके बाद परिणाम घोषित किए जाएंगे।

    यह भी पढ़ें- शताब्दी एक्सप्रेस के सी-5 कोच में आग के शोले देख यात्रियों को लगा जैसे मौत सामने खड़ी है....

    Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें