देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार के संकेत, मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलाई जाएगी जल्द बैठक
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंडा समाज के साथ चारधाम के हक-हकूकधारियों की जल्द ही बैठक बुलाकर उनकी भावनाओं को जाना जाएगा। दूरी न बनाते हुए उनकी बात सुनी जाएगी और फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।
राज्य ब्यूरो, देहरादून। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड पर पुनर्विचार के संकेत दिए हैं। उन्होंने कहा कि पंडा समाज के साथ ही चारधाम के हक-हकूकधारियों की जल्द ही बैठक बुलाकर उनकी भावनाओं को जाना जाएगा। दूरी न बनाते हुए उनकी बात सुनी जाएगी और फिर आगे निर्णय लिया जाएगा।
चारधाम और उनसे जुडे मंदिरों की व्यवस्थाओं को लेकर त्रिवेंद्र सरकार पूर्व में उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम लेकर आई थी। इसके तहत देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड का गठन किया गया है और उसने व्यवस्थाएं अपने हाथ में ले ली हैं। हालांकि, अधिनियम का शुरू से ही चारधाम के हक-हकूकधारी लगातार विरोध करते आ रहे हैं। गंगोत्री में तो अभी भी विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है। हक-हकूकधारियों का कहना है कि यह अधिनियम उनके हितों पर कुठाराघात है। यही नहीं, जब यह अधिनियम लाया गया और बोर्ड का गठन किया गया तो तब भी उन्हें विश्वास में नहीं लिया गया।
अब मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यह संकेत दिए हैं कि देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम पर पुनर्विचार किया जाएगा। मीडियाकर्मियों से बातचीत में उन्होंने कहा कि बगैर किसी दूरी के चारधाम के पंडा समाज और हक-हकूकधारियों की भावनाओं को सरकार जानेगी। सभी से बातचीत कर आगे का निर्णय लिया जाएगा।
देवभूमि की संस्कृति को उजागर करता है फुलदेई पर्व : तीरथ
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को फुलदेई पर्व पर शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि लोकपर्व फुलदेई देवभूमि की संस्कृति को उजागर करता है। साथ ही यह पर्व पहाड़ की परंपराओं को भी कायम रखे हुए है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकृति से जुड़ा फुलदेई पर्व हमें प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों की याद भी दिलाता है। उन्होंने राज्यवासियों से फुलदेई पर रविवार को पौधारोपण की अपील भी की है। उधर, मुख्यमंत्री के जीएमएस रोड स्थित आवास में रविवार को फुलदेई कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। दूसरी तरफ, पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी राज्यवासियोंं को फुलदेई पर्व की शुभकामनाएं दी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।