Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंक मैनेजर बनकर छात्र से पूछी खाते की डीटेल, उड़ा लिए 90 हजार

    जालसाज ने छात्र को फोन कर उसके खाते की जानकारी ली और फिर 90 हजार रुपये उड़ा लिए। छात्र की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।

    By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sun, 30 Dec 2018 03:04 PM (IST)
    बैंक मैनेजर बनकर छात्र से पूछी खाते की डीटेल, उड़ा लिए 90 हजार

    देहरादून, जेएनएन। बैंक मैनेजर बनकर जालसाज ने छात्र के खाते की डीटेल पूछकर 90 हजार रुपये उड़ा दिए। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    राहुल राठौर पुत्र स्वराज सिंह निवासी ग्राम खाती, कालसी, चकराता हाल निवासी तोमर एकेडमी निकट चावला चौक का एसबीआइ में अकाउंट है। राहुल यहां स्नातक का छात्र है। राहुल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती 21 दिसंबर को उसके पास एक व्यक्ति का फोन आया। उसने अपना नाम अमित मिश्रा बताया और कहा कि वह एसबीआइ में मैनेजर है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने खुद खाते की पूरी डीटेल बताई, जिससे विश्वास हो गया कि वह बैंक में ही है। इसके बाद उसने कहा कि एटीएम कार्ड की वैधता बढ़ानी है तो उसे कुछ और जानकारी देनी होगी। जालसाज ने आगे बताया कि एक एसएमएस आएगा जिसे छात्र को उसे फॉरवर्ड करना है। छात्र ने ऐसा ही किया। जिसके कुछ देर बाद उसके खाते से 90 हजार रुपये निकल गए। राहुल ने पुलिस को बताया कि अमित मिश्रा के नाम के व्यक्ति ने उसे तीन अलग-अलग नंबरों से फोन किया था। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

    चिकित्सक को आया जालसाज का फोन 

    आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. नवीन जोशी को भी शनिवार को एक जालसाज का फोन आया। जालसाज ने बताया कि वह एसबीआइ के एटीएम सेंटर से बोल रहा है। एटीएम कार्ड की वैधता बढ़ानी है तो वह कार्ड से जुड़ी जानकारी उसे दे दें। डॉ. नवीन जोशी ने जब यह कहा कि बैंक तो एटीएम कार्ड के बारे में न तो कोई जानकारी मांगता है और न ही किसी को बताने को कहता है तो जालसाज झुंझला कर गालियां बकने लगा और फोन काट दिया। फिलहाल चिकित्सक की ओर से इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं की गई है। 

    यह भी पढ़ें: कमेटी के नाम पर एक दंपती से 10.80 लाख रुपये ठगे

    यह भी पढ़ें: रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रुपये ठगे

    यह भी पढ़ें: एक महिला ने डरा धमकाकर युवती से हड़प लिए 20 लाख रुपये