Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नौकरी के नाम पर 50 हजार की ठगने का लगाया आरोप

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 01:56 PM (IST)

    एक युवक ने एक युवती पर एक ब्रांडेड कपड़ा कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया।

    नौकरी के नाम पर 50 हजार की ठगने का लगाया आरोप

    हरिद्वार, जेएनएन। मंगलौर कोतवाली में एक युवक ने एक युवती पर एक ब्रांडेड कपड़ा कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाया। इस संबंध में युवक ने पुलिस को तहरीर दी है। वहीं, युवती ने अश्लील हकरत करने और फोटो वायरल करने का आरोप लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के ग्राम साल्हापुर निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि वह कपड़े बेचने का काम करता है। यह कपड़े वह रुड़की के एक नामी शोरूम से खरीदता है। करीब दो माह पहले शोरूम में काम करने वाली युवती ने उसकी नौकरी भी शोरूम में लगवाने की बात कही। इसके लिए युवती ने उससे 50 हजार रुपये की मांग की गई। 26 जुलाई को युवती ने रुपया मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने गांव में बुलाकर लिए। जब उसकी नौकरी नहीं लगी तो वह लगातार उस पर पैसा वापस करने की बात कह रहा है, लेकिन बुधवार को युवती ने घर पर बुलाकर उसके साथ अभद्रता की।

    यह भी पढ़ें: डेयरी दिलाने के नाम रिटायर्ड भेलकर्मी से 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

    वहीं, दूसरी ओर युवती ने भी इस संबंध में पुलिस को एक तहरीर दी है। उसने बताया कि युवक के शोरूम में आने के कारण उससे उसकी दोस्ती हो गई थी। इसके बाद युवक अश्लील हरकतें करने लगा। उसका एक फोटो भी ले लिया और उसको वायरल करने की धमकी दे रहा है। इस एवज में उसने 50 हजार की मांग की है। एसएसआइ देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में तीन जनपदों में चार मुकदमे हुए दर्ज