Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डेयरी दिलाने के नाम रिटायर्ड भेलकर्मी से 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 27 Sep 2019 11:58 AM (IST)

    रिटायर्ड भेलकर्मी से 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल रिटायर्ड भेलकर्मी को डेयरी दिलाने के नाम पर दोस्त ने रकम ली थी। काम नहीं होने पर रकम वापस नहीं की।

    डेयरी दिलाने के नाम रिटायर्ड भेलकर्मी से 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी

    हरिद्वार, जेएनएन। रिटायर्ड भेलकर्मी से 5.30 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। दरअसल रिटायर्ड भेलकर्मी को डेयरी दिलाने के नाम पर दोस्त ने रकम ली थी। उसने आगे दो लोगों के खाते में नगदी जमा करा दी। रकम लेने के बावजूद डेयरी नहीं दिलाई गई। रकम भी वापस नहीं की गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक नाथीराम पुत्र हरमल निवासी 157 टाईप-टू सेक्टर टू बीएचईएल रानीपुर रिटायर्ड भेलकर्मी हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने डेयरी खोलने की प्लानिंग की थी। इस काम के लिए उन्होंने अपने रिश्तेदार श्रवण कुमार पुत्र सोमदास निवासी ग्राम डांडी पोस्ट सिरचंदी भगवानपुर हरिद्वार से संपर्क किया। श्रवण ने उन्हें पहले से चल रही डेयरी दिलाने का भरोसा दिलाया। 

    इस काम के लिए श्रवण ने 5.30 लाख रुपये लिए। कुछ रकम श्रवण ने अपने खाते में और कुछ धनराशि मनोज कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी त्रिवेणी विहार सांवला कलां पटेलनगर देहरादून व करमवीर पुत्र हरमल सिंह निवासी ग्राम डांडी पोस्ट सिरचंदी भगवानपुर हरिद्वार के बैंक खाते में जमा कराई। 

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में तीन जनपदों में चार मुकदमे हुए दर्ज

    आरोप है कि रकम लेने के बाद वह बार-बार उनसे डेयरी दिलाने के लिए कहता रहा, लेकिन आरोपितों ने डेयरी नहीं दिलाई। रकम भी वापस नहीं की। पैसे मांगने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई। रानीपुर कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि रिटायर्ड भेलकर्मी की तहरीर आरोपित रिश्तेदार व अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: फर्जी प्रमाण पत्रों पर नौकरी पाने वाले शिक्षकों की बढ़ी मुश्किलें, एसआइटी ने शुरू की जांच