45 चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए हुए निलंबित Dehradun News
परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में शनिवार शाम 45 चालकों के डीएल तीन माह के लिए निलंबित कर दिए गए।
देहरादून, जेएनएन। जिले में परिवहन व यातायात नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध परिवहन विभाग के चेकिंग अभियान में शनिवार शाम 45 चालकों के डीएल तीन माह के लिए निलंबित कर दिए गए। बताया गया कि इनमें बिना हेलमेट दुपहिया चलाने वाले चालकों समेत कार में बिना सीट बेल्ट लगाने वाले चालक, मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चलाने, ओवरलोडिंग और सड़क पर स्टंटबाजी दिखाने वाले चालक शामिल हैं। आरटीओ दिनेश चंद्र पठोई के मुताबिक अभियान रविवार को भी जारी रहेगा। वहीं, शनिवार के अभियान में कुल नौ वाहनों को सीज जबकि 82 के चालान किए गए।
मुख्य सचिव उत्पल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को सचिवालय में हुई राज्य की सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में देहरादून में बढ़ते हादसों पर चिंता जताई गई थी एवं अधिकारियों को उचित कदम उठाने को भी कहा गया था। मुख्य सचिव ने प्रवर्तन की कार्रवाई पर भी असंतोष जताया था। जिस पर शनिवार सुबह आरटीओ ने एआरटीओ प्रवर्तन अरविंद पांडे के निर्देशन में विभाग की पांच टीमें गठित कीं। इनमें परिवहन कर अधिकारी अनुराधा पंत को राजपुर रोड और हरिद्वार बाइपास मार्ग जबकि प्रज्ञा पंत को चकराता रोड व हरिद्वार रोड पर चेकिंग के आदेश दिए गए। इसके अलावा परिवहन कर अधिकारी एमडी पपनोई को शिमला बाइपास व रायपुर रोड जबकि विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुशील निरंजन को विकासनगर-कालसी क्षेत्र व दिविजेश कुमार को ऋषिकेश क्षेत्र में चेकिंग के लिए आदेशित किया गया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 31 मार्च के बाद बीएस-फोर वाहन पंजीकरण नहीं होंगे, पढ़िए पूरी खबर
एआरटीओ अरविंद पांडेय ने बताया कि देहरादून शहरी क्षेत्र की तीन टीमों ने सात वाहन सीज जबकि 51 का चालान किया। विकासनगर की टीम ने दो वाहन सीज और 31 के चालान किए। अभियान में टीमों का मुख्य फोकस दुपहिया पर हेलमेट न लगाने वालों, कार में सीट बेल्ट न लगाने व वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वालों पर रहा। साथ ही ओवरलोडिंग व स्टंटबाजी पर भी शिकंजा कसा गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।