महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 35.80 करोड़ रुपये हुए मंजूर
हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में हरिद्वार में पांच निर्माण कार्यों के लिए ...और पढ़ें

देहरादून, राज्य ब्यूरो। हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ की तैयारियों में जुटी सरकार ने अब विभिन्न कार्यों को तेजी से पूरा कराने पर ध्यान केंद्रित किया है। इस कड़ी में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में हरिद्वार में पांच निर्माण कार्यों के लिए 35.80 करोड़ की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। साथ ही इन कार्यों के लिए प्रथम किश्त के रूप में 14.31 करोड़ की राशि भी अवमुक्त कर दी गई है। सचिव शहरी विकास शैलेश बगोली ने इस बारे में आदेश जारी कर दिए हैं।
हरिद्वार में जनवरी 2021 से महाकुंभ का आयोजन होना है। ऐसे में सरकार के सामने कम समय में सुविधाएं जुटाने के मद्देनजर निर्माण कार्यों को वक्त पर पूरा कराने की बड़ी चुनौती है। हालांकि, महाकुंभ के दिव्य एवं भव्य आयोजन के लिए राज्य सरकार ने केंद्र से पर्याप्त धनराशि मुहैया कराने का आग्रह किया है। यही नहीं, सरकार ने नीति आयोग में भी दस्तक दी है। वहीं, केंद्र ने भी महाकुंभ के लिए हरसंभव सहयोग देने का भरोसा राज्य को दिया है।
इसे देखते हुए अब निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा कराने पर सरकार ने फोकस किया है। इस क्रम में केंद्र सरकार से धनराशि प्राप्त होने की प्रत्याशा में कुंभ मेला क्षेत्र के अंतर्गत छह विभिन्न कार्यों के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी करने के साथ ही प्रथम किश्त के रूप में धनराशि भी अवमुक्त कर दी। इसके आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। बताया गया कि जल्द ही अन्य कार्यों के लिए भी धनराशि जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें: हरिद्वार महाकुंभ में छह कार्यों के लिए 10.38 करोड़ की मंजूरी, पढ़िए पूरी खबर
इन कार्यों के लिए मंजूरी
- कार्य, आगणित राशि, प्रथम किश्त
- मातृसदन के निकट मायापुर स्क्रेप चैनल, 806.09, 322.00
- एनएच-58 से सिडकुल फोर लेन मार्ग , 667.77, 267
- बो-स्ट्रींग स्टील गर्डर डबल लेन सेतु, 883.20, 353.00
- मायापुर स्क्रेप चैनल पर डबल लेन सेतु , 745.09, 298.00
- टिबड़ी, कनखल व आर्यनगर में ट्यूबवैल निर्माण, 478.28, 191.00
(नोट: आगणित राशि व प्रथम किश्त लाख में )

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।