Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उत्‍तराखंड में 351 लोग गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 26 Apr 2020 02:02 PM (IST)

    लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शनिवार को प्रदेश में कुल 38 मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें 351 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया।

    लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर उत्‍तराखंड में 351 लोग गिरफ्तार

    देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर शनिवार को प्रदेश में कुल 38 मुकदमे दर्ज किए गए। जिसमें 351 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। प्रदेश में अभी तक कुल 2150 मुकदमे दर्ज कर 9671 आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही अभी तक मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कुल 24,342 वाहनों के चालान, 5203 वाहन सीज और 1.20 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया। दूसरी ओर दून पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पांच मुकदमे दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस एक्ट के तहत 12 व्यक्तियों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वाले 337 वाहनों के चालान, जबकि 29 वाहनों को सीज किया गया।

    इसी तरह हरिद्वार जिले में लॉकडाउन के उल्लंघन में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा एमवी एक्ट में 36 वाहनों के चालान और 23 वाहन सीज किए गए।

    ओवर रेटिंग से बाज नहीं आ रहे दुकानदार

    प्रशासन की सख्ती के बावजूद व्यापारी मुनाफाखोरी और घटतोली से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे दुकानदारों के खिलाफ प्रशासन की ओर से गठित टीम लगातार अभियान चला रही है। शनिवार को टीम ने जीएमएस रोड व प्रेमनगर क्षेत्र में कई दुकानों का औचक निरीक्षण किया। आठ दुकानों का चालान किया गया।

    खाद्य आपूर्ति, विधिक माप विज्ञान के वरिष्ठ निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि जीएमएस रोड पर मेडिकल स्टोर पर सेनिटाइजर तय रेट से ज्यादा पर बेचते पाया गया। जीएमएस रोड पर दुकानों पर खाद्य पदार्थों के मूल्य और तोल उपकरण में अनियमितता मिली। त्यागी मार्केट प्रेमनगर व श्यामपुर की दुकानों में ओवर रेटिंग व तोल उपकरण का सत्यापन नहीं पाया गया। आठ दुकानों का चालान किया गया।

    यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: लॉकडाउन का उल्लंघन करने में 31 वाहनों के चालान

    इनके खिलाफ हुई कार्रवाई

    गणपति मेडिकल स्टोर, जीएमएस रोड, स्वागत सुपर स्टोर, जीएमएस रोड, बाय मोर प्रोविजन रिटेल जीएमएस रोड, किशोरी लाल एंड संस, त्यागी मार्केट प्रेमनगर, सुरेंद्र कुमार सुभाष चंद किराना स्टोर, त्यागी मार्केट प्रेमनगर, सिमरन जनरल स्टोर, राणा चौक श्यामपुर, गढ़वाल जनरल स्टोर, राणा चौक श्यामपुर, सार्थक जनरल स्टोर, अंबीवाला ।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: शारीरिक दूरी का उल्लंघन करने पर 11 दुकानदारों के काटे चालान Haridwar News