Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 23 और मरीज मिले

    By BhanuEdited By:
    Updated: Sun, 07 Oct 2018 11:41 AM (IST)

    डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज की उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में डेंगू के 23 नए मामले सामने आए। ...और पढ़ें

    Hero Image
    उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 23 और मरीज मिले

    देहरादून, [जेएनएन]: डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज की उत्तराखंड में  सक्रियता बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में डेंगू के 23 नए मामले सामने आए। इनमें देहरादून में 10, टिहरी में पांच और हरिद्वार व नैनीताल में चार-चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि जिन स्थानों से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, वहां टीम दौरा कर लार्वानाशक दवा का छिड़काव कर रही है। नगर पालिका और नगर निगम की ओर से भी क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है। 

    अधिकारियों के मुताबिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने आसपास पानी एकत्र न होने दें। क्योंकि एकत्र हुए साफ पानी में मच्छर का लार्वा पनपने की अधिक संभावना रहती है। 

    स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि बीती जनवरी से अब तक हरिद्वार में 129, देहरादून में 82, टिहरी में 70 और नैनीताल में 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि, डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।

    यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में डेंगू का वार, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 300 पार

    ह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एजीड मच्छरों की बढ़ रही सक्रियता, सात और मरीजों में डेंगू

    यह भी पढ़ें: धर्मनगरी हरिद्वार और दून में गहराता जा रहा डेंगू का डंक