उत्तराखंड में नहीं थम रहा डेंगू का कहर, 23 और मरीज मिले
डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज की उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में डेंगू के 23 नए मामले सामने आए।
देहरादून, [जेएनएन]: डेंगू फैलाने वाले मच्छर एडीज की उत्तराखंड में सक्रियता बढ़ती ही जा रही है। प्रदेश में डेंगू के 23 नए मामले सामने आए। इनमें देहरादून में 10, टिहरी में पांच और हरिद्वार व नैनीताल में चार-चार मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। इस तरह राज्य में अब डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 328 हो गई है।
अधिकारी लगातार दावा कर रहे हैं कि जिन स्थानों से डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं, वहां टीम दौरा कर लार्वानाशक दवा का छिड़काव कर रही है। नगर पालिका और नगर निगम की ओर से भी क्षेत्रों में नियमित रूप से फॉगिंग की जा रही है।
अधिकारियों के मुताबिक लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने आसपास पानी एकत्र न होने दें। क्योंकि एकत्र हुए साफ पानी में मच्छर का लार्वा पनपने की अधिक संभावना रहती है।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़े बताते हैं कि बीती जनवरी से अब तक हरिद्वार में 129, देहरादून में 82, टिहरी में 70 और नैनीताल में 29 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। जबकि, डेंगू पीड़ित दो मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।