उत्तराखंड में एजीड मच्छरों की बढ़ रही सक्रियता, सात और मरीजों में डेंगू
डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों पर अब स्वास्थ्य महकमा भी सकते में है। राज्य में डेंगू के सात और नए मामले सामने आए हैं।
देहरादून, [जेएनएन]: डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। डेंगू के बढ़ते मामलों पर अब स्वास्थ्य महकमा भी सकते में है। राज्य में डेंगू के सात और नए मामले सामने आए हैं। इनमें देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंहनगर व अल्मोड़ा में एक-एक मरीज में डेंगू की पुष्टि हुई, जबकि नैनीताल में तीन मरीजों में डेंगू पॉजीटिव आया है। प्रदेश में अब तक डेंगू के 280 मरीज सामने आ चुके हैं।
मॉनसून की विदाई के साथ ही डेंगू का डंक भी गहरा हुआ है। धर्मनगरी हरिद्वार व तीर्थनगरी ऋषिकेश में इसका ज्यादा प्रकोप दिख रहा है। डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन पहले सरकारी व निजी स्कूलों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
इसमें कहा गया था कि स्कूली बच्चे फुल बाजू के कपड़े पहनकर ही स्कूल जाएं। हालांकि इसका असर स्कूलों में कम ही दिखा। वहीं विभागीय अधिकारी भी इस बात का दावा करते नहीं थक रहे हैं कि जिन इलाकों से मरीज सामने आ रहे हैं वहां पर लार्वानाशक दवा का छिड़काव किया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र की नगर पालिका व नगर निगम को भी नियमित फॉगिंग को कहा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार डेंगू के मरीजों को उपचार में किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए दवा आदि उपलब्ध कराई गई है। दून व अन्य अस्पतालों में अलग से आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।