Lockdown: लॉकडाउन के नियम तोड़ने पर 20 दुकानदार गिरफ्तार Dehradun News
लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दून पुलिस सख्त रुख अपना रही है। पुलिस ने ऐसे 20 दुकानदारों को गिरफ्तार किया।
देहरादून, जेएनएन। लॉकडाउन के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ दून पुलिस सख्त रुख अपना रही है। पुलिस ने ऐसे 20 दुकानदारों को गिरफ्तार किया। कैंट थाने के एसओ संजय मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की ओर से मिठाई की दुकान खोलने के लिए मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार का दिन तय किया गया है।
ऐसे में सोमवार को कई मिठाई की दुकानें खुली हुई थीं और वहां शारीरिक दूरी के नियम का उल्लंघन करते हुए लोगों की भीड़ भी थी। इस पर कार्रवाई करते हुए आनंदम् स्वीट शॉप बल्लूपुर के मैनेजर देव सिंह को गिरफ्तार किया गया।
इसी तरह दुकानें खोलने पर विजय कुमार निवासी हरदयाल बिल्डिंग पंडित वाड़ी, चेतन पंवार निवासी इंदिरा कॉलोनी, रामकिशोर निवासी श्रीदेव सुमन नगर, सौरव निवासी दांडी पुर, सत्यपाल निवासी आजाद कॉलोनी, अली निवासी मोहित नगर, नीरज निवासी मोहित नगर बल्लूपुर, गगन निवासी बल्लूपुर कैंट, माधव निवासी किशन नगर, इस्लाम निवासी बल्लूपुर और राजेश कुमार निवासी सैयद मोहल्ला को भी गिरफ्तार किया गया।
वहीं दूसरी ओर लॉकडाउन के नियम तोडऩे पर नेहरू कॉलोनी थाना और नगर कोतवाली पुलिस ने आठ दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया। एसओ दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि जोगीवाला क्षेत्र में मोटर स्पेयर पार्ट्स व टायर पंचर की दुकान खोलने पर सतीश कुमार निवासी जोगीवाला चौक, विपुल कुमार निवासी जोगीवाला चौक और प्रमोद कुमार निवासी मोहकमपुर फाटक के पास को गिरफ्तार किया गया।
सभी दुकानों के खुलने के दिवस को निर्धारित किया गया था, लेकिन उक्त लोगों द्वारा निर्धारित दिवस के अतिरिक्त अन्य दिवस में अपनी दुकान खोलकर दुकान में लोगों की भीड़ एकत्रित कर नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था।
वहीं नगर कोतवाली पुलिस ने पांच दुकानदारों को गिरफ्तार किया है। कोतवाल शिशुपाल नेगी ने बताया कि नियम तोड़ते हुए मोहम्मद इमरान निवासी धामावाला ने सेवइयों की दुकान, हिमांशु निवासी मन्नू गंज ने कपड़े की दुकान, शुभम नागपाल निवासी चकराता रोड निकट प्रभात सिनेमा ने मोबाइल शॉप, कुणाल गंभीर निवासी चक्खुवाला ने जनरल स्टोर जबकि वीरेंद्र कुमार निवासी धमावाला ने इलेक्ट्रिक आइटम्स की दुकान खोली हुई थी। दुकानों में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा था।
मारपीट में 14 के खिलाफ मुकदमा
मारपीट के मामले में पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इनमें दस लोग नामजद हैं, जबकि चार अन्य का पता लगाया जा रहा है। पटेलनगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि रविवार रात सूचना मिली कि कुछ लोग विजिलेंस कार्यालय रोड स्थित मुस्लिम बस्ती में झगड़ा कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: मास्क नहीं लगाने पर 81 लोगों के पुलिस ने किए चालान Haridwar News
पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इस प्रकरण में आफताब, अनवार, इसरार, मोबिन, तालिब, सरफराज, अनस, इकराम, अतहर, निजाम सभी निवासी कारगी ग्रांट के अलावा चार अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया। बताया कि दो पक्षों के बीच स्कूटर से इफ्तारी गिरने को लेकर विवाद हो गया था। विवाद बढ़ने पर इनके बीच मारपीट हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।