उत्तराखंड में कोरोना के 20 नए मामले, नौ हुए स्वस्थ; देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में चार-चार लोग संक्रमित
उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 20 नए मामले मिले वहीं नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 153 सक्रिय मामले हैं। टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है।

जागरण संवाददाता, देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 20 नए मामले मिले, वहीं नौ मरीज स्वस्थ हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना से किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। फिलवक्त राज्य में कोरोना के 153 सक्रिय मामले हैं। टिहरी व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई सक्रिय मामला नहीं है। देहरादून में सबसे अधिक 58 व नैनीताल में 23 सक्रिय मामले हैं। पांच जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते 24 घंटे में निजी और सरकारी लैब से 17 हजार 61 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इनमें 17 हजार 518 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून, हरिद्वार और नैनीताल में चार-चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा पौड़ी व ऊधमसिंह नगर में तीन-तीन और पिथौरागढ़ में दो लोग संक्रमित मिले हैं। सात जिलों अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, रुद्रप्रयाग, टिहरी व उत्तरकाशी में आज कोरोना का कोई नया मामला नहीं है।
राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार 533 मामले आए हैं। जिनमें तीन लाख 30 हजार 784 (96.01 प्रतिशत) लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। अब तक राज्य में 7413 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- विजय दिवस पर मुख्यमंत्री धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा-हमारी सरकार सैनिकों के कल्याण के लिए कर रही काम
44,448 व्यक्तियों को लगा टीका
राज्य में गुरुवार को 1039 केंद्रों में 44 हजार 448 व्यक्तियों को कोरोनारोधी टीका लगा। अब तक 76 लाख 91 हजार 355 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 58 लाख चार हजार 268 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 46 लाख 70 हजार 821 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली और 32 लाख 40 हजार 743 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।