Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कॉफी शॉप की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर 17.54 लाख ठगे Dehradun News

    By Edited By:
    Updated: Mon, 08 Jul 2019 11:22 AM (IST)

    देहरादून में फ्रैंचाइजी देने के नाम पर मुंबई की एक कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने 17 लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन का मुकदमा दर्ज कर लिया।

    कॉफी शॉप की फ्रैंचाइजी देने के नाम पर 17.54 लाख ठगे Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। देहरादून में फ्रैंचाइजी देने के नाम पर मुंबई की एक कंपनी के पूर्व कर्मचारी ने 17 लाख 54 हजार रुपये की ठगी कर ली। मामले में डालनवाला कोतवाली पुलिस ने आरोपित कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी और गबन की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनील कुमार (59) पुत्र स्व. जयप्रकाश कपूर निवासी बेनी बाजार डालनवाला ने पुलिस को बताया कि वह टी कैफे खोलने के लिए बीते साल इंटरनेट पर फ्रैंचाइजी देने वाली कंपनियों की तलाश कर रहे थे। इस दौरान उन्हें मुंबई की जोन-8 टी व‌र्ल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बारे में पता चला। 

    वेबसाइट पर दिए नंबर पर बात की तो देबार्सी बंदोपाध्याय से संपर्क हुआ। फ्रैंचाइजी देने की कार्रवाई पूरी करने को देबार्सी 14 दिसंबर 2018 को देहरादून आया। यहां उसने जगह आदि देखने के बाद बताया कि इस काम में कुल 18.54 लाख रुपये का खर्चा आएगा। इसके लिए उन्हें सभी सामान और उपकरण कंपनी की ओर से मुहैया कराए जाएंगे। 

    विश्वास कर उन्होंने अलग-अलग खातों में अलग-अलग तिथियों में रकम का भुगतान कर दिया। इस बीच केवल एक लाख रुपये कीमत का सामान उन्हें उपलब्ध कराया गया। इसके बाद देबार्सी सामान भेजने में टालमटोल करने लगा। तीन महीने बाद कंपनी से संपर्क किया तो पता चला कि देबार्सी कंपनी छोड़ चु़का है और जो रकम उन्हें भेजी है वह कंपनी को नहीं मिली है। 

    इसके बाद समझौते में दिए गए और कंपनी के बताए पतों मकान नंबर 87, ग्राम नचोली जसाना रोड खेरी कला फरीदाबाद, हरियाणा, सी-67 दूसरी मंजिल फेज-1 ओखला, नई दिल्ली व बी-84 कोसमोस एलबीएस मार्ग मुलंद, मुंबई पर नोटिस भेजे गए, लेकिन नोटिस वापस आ गए। पता चला कि तीनों पते फर्जी हैं। 

    एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि देबार्सी के मोबाइल नंबर की सीडीआर के साथ जिन खातों में रकम ट्रांसफर की गई, उनके स्टेटमेंट मंगवाए गए हैं। जल्द ही आरोपित को पकड़ लिया जाएगा।

    यह भी पढ़ें: 50 हजार रुपये लेकर थमा दी दसवीं की फर्जी मार्कशीट, ऐसे हुआ खुलासा

    यह भी पढ़ें: फाइनेंस कंपनी पर 1.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप Dehradun News

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल पर शिकंजा, गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी