Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनेंस कंपनी पर 1.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप Dehradun News

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 12:19 PM (IST)

    डेढ़ लाख जमा करने पर दो लाख रुपये लौटाने के वादे से मुकरने पर फाइनेंस कंपनी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

    फाइनेंस कंपनी पर 1.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप Dehradun News

    देहरादून, जेएनएन। बीस महीने में डेढ़ लाख जमा करने पर दो लाख रुपये लौटाने के वादे से मुकरने पर फाइनेंस कंपनी के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओ दिलबर नेगी ने बताया कि पीड़ित पक्ष से मिले दस्तावेजों के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओम प्रकाश जुयाल निवासी नेहरू कॉलोनी का आरोप है कि राजेश शर्मा निवासी वसंत एन्क्लेव, नवादा अपनी पत्‍नी सरिता के नाम से फाइनेंस कंपनी चलाता है। उसने बीस महीने तक डेढ़ लाख रुपये जमा करने पर दो लाख रुपये वापस करने का वादा करते हुए कई लोगों से पैसे जमा कराए हैं। उन्होंने भी पैसे जमा करने शुरू कर दिए। साढ़े सात हजार प्रतिमाह के हिसाब से उन्होंने सोलह किश्तें जमा कीं। 

    कुल एक लाख 20 हजार रुपये जमा करने के बाद उन्हें पैसों की जरूरत पड़ी तो राजेश से रकम वापस करने को कहा। आरोप है कि बीते 17 अप्रैल को वह राजेश के घर गए, जहां रकम वापस करने की बात पर धमकी देने लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जिनके आधार पर रकम जमा कराई गई थी। बताया जा रहा है कि राजेश की फाइनेंस कंपनी रजिस्टर्ड है, लेकिन पुलिस ने जांच का हवाला देकर कुछ कहने से इन्कार कर दिया है।

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल पर शिकंजा, गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटालाः सयुंक्त निदेशक की गिरफ्तारी को एसआइटी ने दून में दी दबिश