Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    50 हजार रुपये लेकर थमा दी दसवीं की फर्जी मार्कशीट, ऐसे हुआ खुलासा

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sun, 07 Jul 2019 08:15 PM (IST)

    हरिद्वार जिले के भगवानपुर में पचास हजार रुपये लेकर फर्जी अंकतालिका देने का मामला सामने आया है।

    50 हजार रुपये लेकर थमा दी दसवीं की फर्जी मार्कशीट, ऐसे हुआ खुलासा

    भगवानपुर, जेएनएन। युवक से 50 हजार रुपये लेकर फर्जी अंकतालिका देने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी युवक को तब हुई, जब वह कॉलेज में दाखिल लेने के लिए पहुंचा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भगवानपुर थाना क्षेत्र के झिडियान गांव निवासी युवक जुवैद आठवीं पास है। उसके एक परिचित युवक शहनवाज निवासी मानूबास ने परीक्षा दिलाए बिना ही उसे दसवीं कक्षा की अंकतालिका दिलाने की बात कही। इसके लिए उसने जुवैद को 50 हजार रुपये का खर्च आने की बात कही। उसकी बातों में आकर जुवैद ने उसे 50 हजार रुपये की रकम दे दी। 

    रकम लेकर शहनवाज ने उसे दसवीं कक्षा की अंकतालिका दे दी। जब जुवैद 11वीं कक्षा में दाखिला लेने के लिए एक कॉलेज में पहुंचा तो उसे पता चला कि उसकी अंकतालिका फर्जी है। जुवैद ने शहनवाज से फर्जी अंकतालिका देने की बात कहकर अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन उसने रकम देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद जुवैद ने भगवानपुर थाना पहुंचकर पुलिस को मामले की तहरीर दी। 

    थाना प्रभारी संजीव थपलियाल ने बताया कि पुलिस को मामले की तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। ठगी करने वाला आरोपित अभी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के बाद ही पता चल सकेगा कि यह अंकतालिका कहां से बनवाई गई। इसके साथ और कौन लोग शामिल है।

    यह भी पढ़ें: फाइनेंस कंपनी पर 1.20 लाख रुपये हड़पने का आरोप Dehradun News

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाला: गीताराम नौटियाल पर शिकंजा, गैर जमानती वारंट लेने की तैयारी

    यह भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटालाः सयुंक्त निदेशक की गिरफ्तारी को एसआइटी ने दून में दी दबिश