Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Coronavirus: दून में हुए 1200 एंटीजन टेस्ट, सटीक हैं परिणाम

    By Edited By:
    Updated: Sat, 25 Jul 2020 03:32 PM (IST)

    दून बड़ी संख्या में एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। इसका परिणाम भी आधे घंटे के भीतर पता चल जाता है।

    Coronavirus: दून में हुए 1200 एंटीजन टेस्ट, सटीक हैं परिणाम

    देहरादून, जेएनएन। कोरोना संक्रमण की पहचान के लिए की जाने वाली सामान्य जांच में परिणाम आने तक या तो संबंधित व्यक्ति को क्वारंटाइन में रहना पड़ता है या वह अपने घर पहुंच जाता है। इससे उसके संपर्क में आने वालों के संक्रमित होने का खतरा बढ़ जाता है। दून में इस आशंका को मौके पर ही समाप्त करने के लिए बड़ी संख्या में एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। इसका परिणाम भी आधे घंटे के भीतर पता चल जाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शुक्रवार को कलक्ट्रेट स्थित एनआइसी के सभागार में पत्रकारों से रूबरू जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने एंटीजन टेस्ट के आंकड़े साझा किए। उन्होंने बताया कि एक सप्ताह पहले शुरू की गई एंटीजन टेस्ट प्रणाली से अब तक 1200 की जांच की जा चुकी है। इसमें 17 लोग पॉजिटिव भी पाए गए। एंटीजन टेस्ट में निगेटिव पाए गए कुछ व्यक्तियों में कोरोना जैसे लक्षण भी मिले। 

    इनकी पहले से प्रचलित विधि से जांच कराई गई तो यहां भी उनके नमूने निगेटिव पाए गए। इससे यह भी पता चलता है कि एंटीजन टेस्ट के परिणाम शत प्रतिशत सटीक हैं। आने वाले समय में एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ाई जाएगी। दूसरी तरफ जिले में सेकेंड राउंड का कम्युनिटी सर्विलांस पूरा किया जा चुका है। अब तीसरे फेज का सर्विलांस चल रहा है। इसमें कोमोर्बिडिटी वाले साढ़े नौ हजार से अधिक लोग चिह्नित किए गए हैं। ऐसे लोगों को कंट्रोल रूम से कॉल कर उनकी सेहत की जानकारी ली जा रही है। 

    यह भी पढ़ें: निजी अस्पतालों में भी होगा भर्ती कोरोना मरीजों का इलाज, सचिव स्वास्थ्य ने जारी किए निर्देश

    दून में अभी लोकल ट्रांसमिशन नहीं 

    जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि अब तक कोरोना संक्रमण के जो भी मामले आए हैं, वह क्लोज कॉन्टेक्ट वाले हैं। इसके अलावा दून में 200 के करीब ऐसे केस दर्ज हैं, जिनका संबंध राज्य के दूसरे जिलों से है। हिंदुस्तान यूनिलीवर कंपनी के भी 40 से अधिक मामले दून में दर्ज हैं। क्योंकि, यह लोग दून की सीमा में रायवाला व आसपास के इलाके में रहते हैं और काम करने के लिए हरिद्वार जाते हैं।

    यह भी पढ़ें: Coronavirus: एम्स में पिछले 24 घंटों में तीन लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

    comedy show banner
    comedy show banner