सीएम धामी ने किया सहकारिता मेले का शुभारंभ, बोले- 'आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही महिलाएं'
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहकारिता मेले का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इस मेले से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा और महिलाएं आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रही हैं। राज्य सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और उनके विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी। आर्काइव
जागरण संवाददाता, टनकपुर (चंपावत)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश सहकार से समृद्धि की दिशा में बढ़ रहा है। स्वयं सहायता समूह व सहकारिता के माध्यम से प्रदेश की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि सहकारी समितियां (एमपैक्स) अब बचत करने या ऋण देने तक सीमित नहीं हैं। डिजिटल हो गई एमपैक्स आधार सेवा केंद्र, जन सुविधा केंद्र, जनऔषधि केंद्र जैसी सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं। इससे आम जन को जरूरी सुविधाएं घर पर मिलने लगी हैं।
गुरुवार को टनकपुर गांधी मैदान में सात दिवसीय सहकारिता मेले का शुभारंभ करते हुए सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सहकार से समृद्धि का मंत्र दिया। सहकारी समितियों के विकास व किसानों को संगठित करने के उद्देश्य से 2021 में सहकारिता मंत्रालय शुरू हुआ।पशुपालन, मछली पालन, फूलों की खेती जैसी गतिविधियों के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से पांच लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। एक लाख का व्यक्तिगत ऋण दिया जा रहा है। इससे महिलाओं का कौशल व परिश्रम बढ़ने के साथ वह आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं।
प्रदेश में 1.67 लाख लखपति दीदी बनी हैं। पीएम मोदी की भावना को सार्थक करते हुए सबसे पहल उत्तराखंड ने सहकारी समितियों को कंप्यूटरीकृत करने की दिशा में काम शुरू किया। प्रदेश की 672 एमपैक्स कंप्यूटर से जुड़ चुकी हैं। 24 एमपैक्स जनऔषधि केंद्र चला रही हैं। 640 सीएससी चला रही हैं।
प्रदेश की 5511 में 3838 समितियों का ब्योरा राष्ट्रीय सहकारी डेटाबेस पर अपलोड हो चुका है। किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) बढ़ाया है। मोटे अनाज को प्रोत्साहित करते हुए पिछले वर्ष 4270 रुपये रहा मडुवे का एमएसपी इस बार 4886 प्रति क्विंटल किया है। दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण पेंशन समेत अन्य योजनाओं का उल्लेख किया। आदर्श चंपावत के तहत किए जा रहे विकास कार्यों को गिनाया।
मुख्यमंत्री धामी की टनकपुर में ‘एकता पदयात्रा’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने एक दिवसीय चंपावत भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को टनकपुर पहुंचे। उन्होंने राष्ट्र की एकता और अखंडता के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आयोजित ‘एकता पदयात्रा’ में प्रतिभाग किया। यह पदयात्रा डिग्री कॉलेज टनकपुर से प्रारंभ होकर गांधी मैदान तक सम्पन्न हुई। मुख्यमंत्री ने पैदल चलकर जनसमूह को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और स्वावलंबन का संदेश दिया।
डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि “सरदार वल्लभभाई पटेल भारत की एकता, अखंडता और दृढ़ संकल्प के प्रतीक हैं। स्वतंत्रता संग्राम में उनका योगदान और देश की रियासतों के एकीकरण में उनकी भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी, जो नवजवानों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।”
मुख्यमंत्री ने कहा सरदार पटेल के जीवन से हमें राष्ट्रहित में समर्पण, अनुशासन और एकता का प्रेरणादायक संदेश मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर सभी को ‘नशा मुक्त भारत निर्माण’ का सामूहिक संकल्प भी दिलाया। एकता मार्च में टनकपुर के युवाओं का विशेष उत्साह देखने को मिला। एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस स्वयंसेवक, स्थानीय छात्र-छात्राएँ, नौजवानों, जनप्रतिनिधियों एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ साथ स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
युवाओं ने ‘नशा मुक्त भारत’ और ‘स्वदेशी अपनाओ’ के नारों के साथ एकता और देशभक्ति का सन्देश दिया। मुख्यमंत्री के आह्वान पर जनसमूह में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का वातावरण व्याप्त हो गया, जिससे राष्ट्रीय एकता के इस पर्व को और भी अधिक गरिमामय बना दिया गया।
इससे पूर्व, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोहराहगोठ में निर्मल पाठक (संपादक, पीटीआई दिल्ली) के सुपुत्र के विवाह समारोह में सम्मिलित होकर नवयुगल को आशीर्वाद प्रदान किया।
इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री श्याम नारायण पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार, ब्लॉक प्रमुख अंचला बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष गोविंद सामंत, भाजपा प्रदेश महामंत्री निर्मल महरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, प्रकाश तिवारी, दीपक रजवार, पूरन महरा, हिमेश कलखुड़िया, शिवराज कठायत, गुंजन सुखेजा, सतीश पांडे, पुष्पा विश्वकर्मा, केदार बृजवाल, विकास शाह सहित जिलाधिकारी मनीष कुमार, पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती, मंगला त्रिपाठी संयुक्त निदेशक सहकारिता विभाग साहित जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।