Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sun, 27 Nov 2016 03:00 AM (IST)

    चंपावत में विभागीय संविदा में समायोजित करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने पांचवें रोज भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के तहत कलक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

    चंपावत, [जेएनएन]: विभागीय संविदा में समायोजित करने की एक सूत्रीय मांग को लेकर उपनल कर्मियों ने मोर्चा खोला हुआ है। पांचवें रोज भी कर्मियों ने अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन के तहत कलक्ट्रेट पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उनकी मांगो को अमलीजामा पहनाने को कहा।

    जिलाध्यक्ष रमेश सुतेड़ी की अगुआई में कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन हुआ। इस दौरान आयोजित सभा में कर्मियों ने कहा कि सरकार उनके साथ छल कर रही है। विभागों में कार्यरत उपनल कर्मियों को विभागीय संविदा के तौर पर रखने की एकसूत्रीय मांग के समर्थन में पुरजोर नारेबाजी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: पदोन्नति में आरक्षण के खिलाफ अधिकारी-कर्मचारियों ने खोला मोर्चा

    धरना-प्रदर्शन में आनंद सिंह, मनोज कुमार, दिनेश सिंह, नवीन जोशी, नवीन वाल्मीकि, उमा आर्या, मनीष गहतोड़ी, भुवन चंद्र भट्ट, मंजुल जोशी, देवेंद्र आदि शामिल रहे। इधर, चंपावत जिले से 25 उपनल कर्मी देहरादून में चल रहे प्रदेश स्तरीय धरने में शिरकत करने के लिए दिनेश पंत की अगुआई मे रवाना हो गए है।

    पढ़ें:-पेयजल समस्या पर भड़के लोगों ने रामनगर में किया प्रदर्शन

    पढ़ें: आंदोलन की राह पर उत्तराखंड के कर वसूली अधिकारी

    पढ़ें:- रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना

    पढ़ें-सीएम हरीश रावत से वार्ता के बाद रोडवेज की हड़ताल खत्म