Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    काकड़ शिव मंदिर में चोरों का धावा, ले उड़े कीमती सामान

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 09 Mar 2019 06:04 PM (IST)

    चंपावत जिले के लोहाघाट में चोरों ने एक मंदिर को निशाना बनाया और वहां रखे कीमती सामान को लेकर फरार हो गए।

    Hero Image
    काकड़ शिव मंदिर में चोरों का धावा, ले उड़े कीमती सामान

    लोहाघाट, जेएनएन। बाराकोट विकास खंड के काकड़ स्थित शिव मंदिर में बीती रात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गर्इ है।   

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों के मुताबिक शुक्रवार रात को कुछ चोर शिव मंदिर में घुस आए और मंदिर में रखा आठ किलो का तांबे का घड़ा, दो पीतल के परात सहित मंदिर की घंटियों को चोरी कर ले गए। ग्राम प्रधान गिरीश सिंह अधिकारी, लोकमान सिंह, हरीश सिंह ने मामले को लेकर पुलिस को तहरीर दे दी है।

    क्षेत्र के लोगों को कहना है कि अब चोर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों को निशाना बना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की घटना से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। बीते दिनों पाटी विकासखंड स्थित भिंगराड़ा के एक मंदिर में चोरों ने चांदी के छत्र व दान पात्र से नकदी के साथ अन्य सामान हाथ साफ किया था। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह मंदिरों में चोरी की घटनाओं को लेकर लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर वाहन चोर, तीन बाइकें बरामद

    यह भी पढ़ें: तमंचा सटाकर महिला से लूटे जेवरात, जान से मारने की दी धमकी 

    यह भी पढ़ें: महिला का पर्स उड़ाने वाले दो बदमाश धरे, चोरी का सामान बरामद