रोडवेज कर्मियों ने आरएम दफ्तर में दिया धरना
चंपावत जनपद स्थित टनकपुर में आरएम संचालक ऑफिस में रोडवेज कर्मियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि उन्हें मांग के बदले सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।
टनकपुर, चम्पावत, [जेएनएन]: रोडवेज कर्मचारियों ने मांगों को लेकर चंपावत जनपद स्थित टनकपुर में आरएम संचालक ऑफिस में धरना प्रदर्शन किया। कर्मियों ने ठेके में काम कर रहे चालक, परिचालक व अन्य पदों पर काम कर रहे कर्मियों का नियमितीकरण करने की मांग की।
उन्होंने कहा की कई बार सरकार से मांग की लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नही मिला। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की जब तक मांग पूरी नही होती तब तक चरणबद्ध तरीके से आंदोलन जारी रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।