Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन आइडल-12 के विनर पवनदीप राजन पर आया लेटेस्ट हेल्थ अपडेट, जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे फैंस

    इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी खबर आई है। अमरोहा जिले में हुई सड़क दुर्घटना में घायल पवनदीप फ़िलहाल नोएडा के फॉर्टिस अस्पताल में भर्ती हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उनके पैर में फ्रैक्चर है और जल्द ही सर्जरी की जाएगी। उनकी सेहत का के लिए फैंस की प्रार्थनाएं कर रहे हैं।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 07 May 2025 09:15 AM (IST)
    Hero Image
    सिंगर पवनदीप का हाल जानने पहुंचे विधायक उमेश कुमार, फोटो अपने फेसबुक पेज पर साझा किया है। सौ. फेसबुक

    गणेश पांडे l जागरण चंपावत। अपनी आवाज की बदौलत छोटी उम्र में लाखों प्रशंसकों के दिलों में राज करने वाले पवनदीप राजन पीड़ा से गुजर रहे हैं। सुरों को साधने वाला हंसमुख कलाकार सोमवार दोपहर से नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती है। मंगलवार सुबह डाक्टरों की टीम ने उनके एक पैर की सर्जरी की। पवनदीप को अगले एक सप्ताह में कई सर्जरी से गुजरना पड़ सकता है। हर कोई पवनदीप के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहा है। स्वजन के अनुसार पवनदीप के स्वास्थ्य में सुधार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंपावत नगर से लगे चौकी गांव निवासी पवनदीप अपने दो साथियों अजय मेहरा, राहुल बोहरा के साथ रविवार को दिल्ली जा रहे थे। उत्तर प्रदेश के गजरौला के पास लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर रात ढाई बजे पवनदीप की कार कैंटर के पिछले हिस्से से टकरा गई थी। चालक राहुल स्वस्थ हैं। अजय का दिल्ली एम्स व पवनदीप का नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा है। पवनदीप के दोनों पैर व दाहिने हाथ में फ्रेक्चर है। डाक्टरों ने उन्हें चार सर्जरी की सलाह दी है।

    पिता सुरेश राजन ने फोन पर बताया कि पवनदीप के एक पांव की सर्जरी हो चुकी है। डाक्टर कुछ समय ब्रेक देकर दूसरी सर्जरी करने की बात कह रहे हैं। मां सरस्वती राजन, दोनों बहनें, चचेरे भाई, पवनदीप के मैनेजर नोएडा में डेरा डाले हैं। मंगलवार को पवनदीप से स्वजन से बात की। कई लोग उन्हें अस्पताल मिलने पहुंचे।

    पिता को करना पड़ा मोबाइल बंद

    पवनदीप का हाल जानने के लिए शुभचिंतक स्वजन को फोन कर रहे हैं। सीएम पुष्कर धामी समेत कई मंत्री, नेताओं ने फोन कर पवनदीप का हाल पूछा। विधायक उमेश कुमार व दिल्ली के कुछ स्थानीय नेता पवनदीप से मिलने अस्पताल पहुंचे। पिता सुरेश राजन ने बताया कि अस्पताल में डाक्टरों से बात करने, भागदौड़ की वजह से वह फोन नहीं उठा पा रहे हैं। मंगलवार को उन्हें अपना फोन बंद करना पड़ा। 

    इंटरनेट मीडिया में 
हो रही प्रार्थना

    फेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम में पवनदीप के लिए प्रार्थना हो रही है। उनके प्रशंसक पवनदीप के स्वस्थ होने की हुआ कर रहे हैं। पवनदीप की महिला मित्र अरुणिता कांजीलाल ने पवनदीप की दुर्घटना होने की जानकारी पोस्ट करते हुए लिखा है कि उनके स्वस्थ होने की प्रार्थना कीजिए। कई लोगों के वाट्सएप स्टेटस में भी प्रार्थना के साथ पवनदीप की फोटो लगी है।

    अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए शुक्रिया

    पवनदीप के फेसबुक पेज से उनके स्टाफ ने लिखा है कि सोमवार को पवन पूरे दिन भयंकर दर्द, बेहोशी से जूझते रहे। शाम सात बजे आपरेशन थिएटर ले जाया गया। छह घंटे बाद उनके कुछ बड़े फ्रेक्चर का सफलतापूर्वक आपरेशन किया गया। फिलहाल वह मेडिकल आइसीयू में हैं। प्रशंसकों, परिवार, मित्रों व विश्वभर के शुभचिंतकों के आशीर्वाद एवं समर्थन की वजह से पवन अब ठीक हैं। पवन को अपनी प्रार्थनाओं में रखने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: जय हिंद ! रिटायर्ड सैन्य अधिकारी बोले- आतंकवादियों पर ऐसे ही हो कार्रवाई, देश है साथ

    ये भी पढ़ेंः Kedarnath Dham Yatra: हेलीकाप्टर चुनें या पालकी! क्या है केदारनाथ धाम यात्रा के लिए सस्ता विकल्प, पढ़ें यहां