Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: भारत की एयर स्ट्राइक पर क्या बोले रिटायर्ड सैन्य अधिकारी, PM मोदी की तारीफ में कही ये बात

    Operation Sindoor भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा देर रात ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया जिसकी जानकारी मिलते ही लोग इंटरनेट पर सक्रिय हो गए। सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों ने इस कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ उचित कदम बताया। उनका कहना है कि आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब देना ज़रूरी है। सरकार और सेना के साथ पूरा देश खड़ा है। पहलगाम हमले के बाद यह कदम उठाया गया जो देशहित में आवश्यक था।

    By Yashpal Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 07 May 2025 07:32 AM (IST)
    Hero Image
    सेना के रिटार्यड अधिकारियों पर ऑपरेशन सिंदूर को बताया उचित।

    जागरण संवाददाता, आगरा। Operation Sindoor: भारतीय आर्म्ड फोर्सेज द्वारा देर रात चलाए गए आपरेशन सिंदूर की जानकारी लोगों को हो गई। इसके बाद कुछ लोग टीवी पर अपडेट देखते रहे तो कुछ ने इंटरनेट मीडिया पर इसके बारे में जानकारी की। रिटायर्ड सैन्य अधिकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई को सराहा। उनका कहना है कि इस तरह से ही आतंक, आतंकवादियों और उनको संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने होंगे। सरकार और सेना के साथ पूरा देश खड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने जिस तरह से आतंकी ठिकानों पर हमला किया है, देश हित में यह जरूरी था। क्योंकि आतंकवादियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना पड़ेगा। तभी यह जड़ से खत्म हो सकेगा।  - सेवानिवृत्त ब्रिगेडियर मनोज कुमार

    सेना को इस तरह की छूट मिलनी चाहिए। आतंक और आतंकवादियों से सेना 24 घंटे में निपटने में सक्षम है। आपरेशन सिंदूर से सेना आतंकवादियों के संरक्षणदाताओं को भी सबक सिखा देगी। - रमाशंकर सिंह, रिटायर्ड कैप्टन

    सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर हमले की जानकारी देर रात मिली है। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद यह जरूरी हो गया था। पूरा देश इसके लिए सरकार और सेना की ओर देख रहा था। इससे आतंकियों का खात्मा होगा। - सेवानिवृत्त कर्नल अपूर्व त्यागी

    पहलगाम में जिस तरह से आतंकियों ने कायराना कृत्य किया था। उसका बहादुरी से जवाब देना बहुत आवश्यक था। सेना ने अब इसका आपरेशन सिंदूर से जवाब दिया है। इससे आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले भी वर्षों तक याद रखेंगे। - रिटायर्ड सूवेदार मेजर महावीर सिंह भदौरिया

    ये भी पढ़ेंः Operation Sindoor: जैश, लश्कर और हिजबुल का गढ़ ध्वस्त, पाकिस्तान बोला- भारत ने किए 24 मिसाइल हमले; 8 आतंकियों की मौत

    ये भी पढ़ेंः Pakistan से एयर स्ट्राइक की आई तस्वीरें, आतंकी मसूद के कई गुर्गे घायल; अस्पताल में अफरा-तफरी