Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: जैश, लश्कर और हिजबुल का गढ़ ध्वस्त, पाकिस्तान बोला- भारत ने किए 24 मिसाइल हमले; 8 आतंकियों की मौत

    Updated: Wed, 07 May 2025 06:39 AM (IST)

    भारत ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। मिसाइल हमले से पाकिस्तान की हालत खराब हो गई है। जैश-ए-मोहम्मद का गढ़ ध्वस्त हो गया है। पाकिस्तानी सैन्य प्रवक्ता ने 24 हमलों की पुष्टि की है। बहावलपुर और मुजफ्फराबाद में मस्जिदें ध्वस्त होने की खबर है। भारत का कहना है कि ये हमले पुलवामा हमले के जिम्मेदार आतंकी समूहों के खिलाफ थे।

    Hero Image
    Operation Sindoor: पाकिस्तान बोला- 8 आतंकी की मौत।

    एएनआई, श्रीनगर। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता और आईएसपीआर के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारतीय मिसाइल हमलों की पुष्टि करते हुए दावा किया है कि 24 हमलों की सूचना मिली है। बुधवार को सुबह 04:08 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने अलग-अलग हथियारों से कुल 24 हमले किए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीजी आईएसपीआर के मुताबिक, 8 आतंकियों की मौत हुई है। सुभान मस्जिद के पास बहावलपुर के अहमदपुर ईस्ट में चार हमले किए गए। जामिया मस्जिद सुभान अल्लाह जैश-ए-मोहम्मद और उसके संस्थापक मौलाना मसूद अजहर का गढ़ है। बता दें कि पुलवामा हमले सहित भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जैश जिम्मेदार रहा है।

    लश्कर और हिजबुल के आतंकी कैंप ध्वस्त

    जैश-ए-मोहम्मद के अलावा भारत ने लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी मुख्यालयों को भी ध्वस्त कर दिया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में स्थित नौ ठिकानों को ध्वस्त कर दिया।

    सटीक अभियान में निशाना बनाए गए ठिकानों में बहावलपुर में मरकज सुभान अल्लाह, तेहरा कलां में सरजाल, कोटली में मरकज अब्बास और मुजफ्फराबाद में सैयदना बिलाल कैंप को ध्वस्त कर दिया। ये सभी प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद के कैंप थे।

    मुर्दिके में मरकज तैयबा, बरनाला में मरकज अहले हदीस और मुजफ्फराबाद में शवावाई नाला कैंप को नष्ट कर दिया। ये सभी प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा के कैंप थे। कोटली में मक्का राहील शाहिद और सियालकोट में महमूना जोया को ध्वस्त क दिया। ये सभी प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन के शिविर और प्रशिक्षण केंद्र था।

    एयर स्ट्राइक से थर्राया पाकिस्तान 

    डीजी आईएसपीआर ने कहा कि एक मस्जिद को ध्वस्त कर दिया गया है। बिलाल मस्जिद के पास मुजफ्फराबाद में भी हमले किए गए हैं। सियालकोट में कोटली, मुरीदके, कोटकी लोहारा और शकरगढ़ के पास भी हमलों की पुष्टि हुई है।

    मिसाइल हमले से बौखलाया पाकिस्तान

    इससे पहले स्काई न्यूज से बात करते हुए पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने पहलगाम हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की खबरों को खारिज कर दिया। हालांकि, उसने पाकिस्तान के आतंकवादी समूहों के साथ गहरे संबंधों से इनकार नहीं किया। तरार ने कहा कि हम आतंकवादियों के बारे में भारत के आरोपों का पूरी तरह से खंडन करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: पीएम मोदी रात भर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनाए रखे नजर, अजीत डोभाल और CDS ने दी पल-पल की खबर