Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: पीएम मोदी रात भर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनाए रखे नजर, अजीत डोभाल और CDS ने दी पल-पल की खबर

    Updated: Wed, 07 May 2025 07:23 AM (IST)

    पहलगाम हमले के बाद भारत का करारा जवाब! भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के कई अड्डे ध्वस्त। पीएम मोदी ने रात भर ऑपरेशन पर नजर रखी। रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि ऑपरेशन के दौरान नौ विशिष्ट आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है।

    Hero Image
    Operation Sindoor: पीएम मोदी रात भर 'ऑपरेशन सिंदूर' पर बनाए रखे नजर। फोटोृ सोशल मीडिया

    डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान में घुसकर एयर स्ट्राइक की। इस दौरान रात भर पीएम मोदी नजर बनाए रखे। सुरक्षा बलों ने पहलगाम नरसंहार के प्रतिशोध में मंगलवार देर रात पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए। जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की कि ऑपरेशन के दौरान नौ विशिष्ट आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का मुख्यालय शामिल है।

    एयर स्ट्राइक से पहले पीएम मोदी ने कई दौर मीटिंग की

    प्रधानमंत्री पूरे ऑपरेशन के दौरान नजर बनाए रखे। चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल लगातार उन्हें जानकारी दी। प्रधानमंत्री और सेना, नौसेना और वायु सेना के प्रमुखों के बीच मंगलवार देर शाम से शुरू होकर बुधवार तड़के तक कई दौर की बातचीत हुई।

    सूत्रों ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर की योजना पहलगाम हमले के बाद के दिनों में किए गए खुफिया आकलन के बाद बनाई गई थी। भारतीय सैन्य परिसंपत्तियों ने किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया।

    हमले विशेष रूप से सीमा पार आतंकवादी अभियानों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले बुनियादी ढांचे पर लक्षित थे।

    खुशी में पूरा देश जाग उठा

    राज्य ब्यृरो, जम्मू। पहलगाम के बैसरन में हुए नरसंहार का भारत ने मंगलवार की आधी रात को बदला ले लिया। इस बदले की खुशी में पूरा देश आधी रात को जाग उठा। 15 दिन से बदला लेने का इंतजार कर रहे आतंकी हमले में मारे गए लोगों के स्वजन समेत देशवासियों के कलेजों को आखिरकार ठंडक मिल गई। देश के अन्य हिस्सों की तरह जम्मू में भी लोग पल-पल अपडेट लेते रहे। 

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: आधी रात जागे देशवासी, पहलगाम नरसंहार का बदला लेने से कलेजों को मिली ठंडक; घरों की छत पर आए लोग