दस साल को मासूम को जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
चंपावत जिले के बनबसा में दस साल की बच्ची के साथ बहला फुसलाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बनबसा, जेएनएन। क्षेत्र में एक नाबालिग बच्ची को बहला फुसलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। नाबालिग के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने नाबालिग को मेडिकल के लिए भेज दिया है और युवक को न्यायालय में पेश करने के लिए चंपावत भेजा है।
थानाधयक्ष जसबीर सिंह चौहान ने बताया कि एक शख्स ने तहरीर दी है कि उसी के पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने उसकी 10 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। तहरीर में बताया गया कि 11 मार्च की शाम आरोपित बच्ची को बहला-फुसलाकर एक जंगल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचा दिया। जिसके बाद वहां आसपास रहने वाले लोग इकट्ठा हो गए और दुष्कर्म करने वाले युवक को पकड़ लिया। सूचना मिलते ही वह पुलिस बल मौके पर पहुंचा और युवक को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।