दो लोगों ने किशोरी से की अश्लील हरकत, परिजनों ने जमकर पीटा
रुड़की में दो लोगों ने एक युवती से अश्लील हरकतें की। युवती के गुस्साए परिजनों ने एक आरोपित के घर जाकर उसकी जमकर धुनार्इ की।
रुड़की, जेएनएन। पाडली गुर्जर गांव में किशोरी से छेड़छाड़ के बाद परिजनों ने आरोपितों के साथ जमकर मारपीट कर दी। घटना को लेकर दोनों पक्षों में तनाव है। इस मामले में दोनों पक्षों ने कोतवाली पहुंचकर एक-दूसरे पर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी है।
गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के पाडली गुर्जर गांव निवासी एक किशोरी दोपहर में घर के पास ही एक खाली प्लॉट में गोबर डालने गई थी। प्लॉट के पास स्थित एक पेड़ के नीचे दो लोग खड़े थे। इनमें में एक व्यक्ति अधेड़ था। इनमें से एक ने किशोरी का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ कर दी। दूसरा आरोपित अश्लील फब्तियां कसने लगा। किशोरी किसी तरह से आरोपितों से छूटकर वहां से भाग निकली। घर पहुंचने पर किशोरी ने परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों के मौके पर पहुंचने से पहले ही आरोपित वहां से भाग गया।
पुलिस ने मौके से एक आरोपित को पकड़ लिया और उसकी धुनाई की। आरोपित तेलीवाला गांव का निवासी है और ई-रिक्शा चलाता है। आरोपित किसी तरह से छूटकर वहां से भाग निकला। इसके बाद परिजन पाडली गुर्जर गांव में रहने वाले दूसरे आरोपित के घर पहुंचे। आरोप है कि यहां पर भी परिजनों ने आरोपित और उसके परिजनों के साथ मारपीट की। जिससे मौके पर हंगामा हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह से मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों ही पक्ष कोतवाली गंगनहर पहुंचे।
एक पक्ष ने किशोरी के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए तो दूसरे पक्ष ने घर में घुसकर मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया। वहीं दोनों पक्ष कोतवाली में ही भिड़ गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को फटकार लगाते हुए मामला शांत कराया। एसएसआइ रणजीत तोमर ने बताया कि अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं मिली। दोनों पक्षों को शांति व्यवस्था बनाए रखने की हिदायत दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।