Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Uttarakhand Budget session: पांच दिन में 22.36 घंटे चला सदन, जानिए कौन-कौन से विधेयक हुए पास

    By Raksha PanthariEdited By:
    Updated: Sat, 07 Mar 2020 08:40 PM (IST)

    उत्तराखंड बजट सत्र पांच दिन में 22.36 घंटे सदन चला और इस दरम्यान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 बजट पर सामान्य चर्चा हुई।

    Uttarakhand Budget session: पांच दिन में 22.36 घंटे चला सदन, जानिए कौन-कौन से विधेयक हुए पास

    गैरसैंण(चमोली), राज्य ब्यूरो। विधानसभा के गैरसैंण में चल रहे बजट सत्र का पहला चरण शनिवार को संपन्न हुआ। सत्र जहां एक ओर गैरसैंण को राज्य की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने के सरकार के एलान के चलते ऐतिहासिक रहा, वहीं विधायी कामकाज के लिहाज से भी काफी समृद्ध रहा। पांच दिन में 22.36 घंटे सदन चला और इस दरम्यान राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के साथ ही वित्तीय वर्ष 2020-21 बजट पर सामान्य चर्चा हुई। नौ विधेयक इस दौरान पारित किए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन मार्च को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरु हुए बजट सत्र में चार मार्च को राज्य का करीब 53 हजार करोड़ का बजट पेश हुआ। अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पारित हो चुका है, जबकि बजट पर सामान्य चर्चा हो चुकी है। शनिवार दोपहर बाद सत्र 24 मार्च तक के लिए स्थगित हुआ और अब 25 मार्च से सत्र का अगला चरण शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि बजट सत्र वैसे भी कामकाजी होता है और इस लिहाज से यह सत्र कई मायनों में महत्वपूर्ण है। 

    सरकार की ओर से गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी के एलान से तो यह ऐतिहासिक है। बजट के साथ ही कई महत्वपूर्ण विधेयक सत्र में पेश हुए। पक्ष-विपक्ष ने तमाम मसलों पर सार्थक बहस की। 18 वीं बार प्रश्नकाल में सभी प्रश्न उत्तरित हुए। पांच दिन में सत्र 22.36 घंटे चला। अलबत्ता, 25 मिनट का व्यवधान भी रहा। उन्होंने बताया कि अभी तक सत्र के लिए स्वीकृत 241 तारांकित प्रश्नों में से 46 और 362 अतारांकित प्रश्नों में से 70 उत्तरित हुए। इसके अलावा सात अल्पसूचित प्रश्नों में से दो के उत्तर मिले। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रतिकूल मौसम के बावजूद सत्र के संचालन में सभी का सहयोग रहा।

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Budget session: बजट पर चर्चा से नेता प्रतिपक्ष ने किया इनकार, कहा-तैयारी के साथ लूंगी हिस्सा

    ये विधेयक हुए पारित

    -यूनिर्विसटी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी रुड़की विधेयक

    -ग्राफिक एरा पर्वतीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक

    -उत्तराखंड (संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम, 1910) (संशोधन) विधेयक

    -उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम, 1959)(संशोधन)विधेयक

    -उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश नगर पालिका अधिनियम, 1916) (संशोधन)विधेयक

    -उत्तराखंड साक्षी संरक्षण विधेयक

    -उत्तराखंड पंचायतीराज (संशोधन) विधेयक

    -उत्तराखंड (उप्र राज्य उच्च शिक्षा परिषद अधिनियम)(संशोधन) विधेयक

    -उत्तराखंड उपकर (संशोधन) विधेयक

    यह भी पढ़ें: Uttarakhand Budget session 2020: गैरसैंण विधानसभा सत्र में विपक्ष का हंगामा, तीखी नोकझोंक