Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: उत्तराखंड के चमोली में कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौत; विवाह समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे वापस

    By Devendra RawatEdited By: Sunil Negi
    Updated: Thu, 11 Dec 2025 05:13 PM (IST)

    उत्तराखंड के चमोली में एक दुखद घटना में, एक कार खाई में गिरने से तीन लोगों की जान चली गई। यह दुर्घटना तब हुई जब वे एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस ...और पढ़ें

    Hero Image

     थाना देवाल क्षेत्र में मोपाटा में खाई में गिरी कार।

    थाना देवाल क्षेत्र में हुआ हादसा। देखें वीडियो

    संवाद सूत्र, जागरण, देवाल (चमोली): चमोली जिले के देवाल ब्लाक में सुयालकोट-मोपाटा मोटर मार्ग पर रोल के पास एक कार 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर रेफर किया गया है। बताया जा रहा कि कार ढलान पर खड़ी थी, जो सवारियों के बैठते ही तेजी से खाई की ओर चली गई। बारात थराली के पार्था गांव से मोपाटा आई थी।

    Damage car

    घटना गुरुवार अपराह्न 3:50 बजे की है। मोपाटा गांव में एक विवाह समारोह से वापस लौट रहे चौड़ गांव निवासी पांच लोग रोल के पास खड़ी कार में सवार हुए, जबकि चालक नारायण सिंह बाहर खड़ा था।

    इसी बीच कार तेजी से ढलान की ओर बढ़ने लगी और सीधे खाई में जा गिरी। सूचना पर प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर तत्काल रेस्क्यू शुरू किया। दुर्घटना में बसंती देवी (35) व मोहनी देवी (42) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि भजन सिंह (60) ने अस्पताल लाते वक्त दम तोड़ा।

    घायलों में खिलाफ सिंह व कुमारी ज्योति शामिल हैं। तहसीलदार अक्षय पंकज व थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि घायलों का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद श्रीनगर रेफर कर दिया गया।

    मृतक के नाम

    1. मोहिनी देवी (42 वर्ष) पत्नी मानसिंह, निवासी कोटेरी चौड़।
    2. बसंती देवी (35 वर्ष) पत्नी कुंवर सिंह, निवासी चौड़।
    3. भजन सिंह (62 वर्ष) पुत्र बादर सिंह, निवासी चौड़।

    घायल के नाम

    1. ज्योति (23 वर्ष) पुत्री गंगा सिंह, निवासी कोटेड़ा।
    2. खिलाफ सिंह (65 वर्ष) पुत्र स्व. नारायण सिंह, निवासी चौड़।

     

    यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में खाई में गिरा ट्रक, असम के 21 मजदूरों के मरने की आशंका

    यह भी पढ़ें- देवास में दर्दनाक हादसा : बरझाई घाट में 500 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, रस्सी से बांधकर निकालना पड़ा चालक का शव