Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देवास में दर्दनाक हादसा : बरझाई घाट में 500 फीट गहरी खाई में गिरा ट्रक, रस्सी से बांधकर निकालना पड़ा चालक का शव

    Updated: Thu, 11 Dec 2025 03:44 PM (IST)

    देवास के बागली-पुंजापुरा मार्ग पर बरझाई घाट पर एक दर्दनाक हादसे में, एक तेज रफ्तार ट्रक 500 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिससे चालक की मौत हो गई। ट्रक सत ...और पढ़ें

    Hero Image

    खाई में गिरा ट्रक।

    डिजिटल डेस्क, इंदौर। देवास के बागली-पुंजापुरा मार्ग स्थित बरझाई घाट पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। बागली की ओर से पुंजापुरा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर भेरू बाबा मंदिर के पहले करीब 500 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चालक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रक खाई में गिरने का पता कई घंटे के बाद चल पाया। पुलिस ने राहगीरों की मदद से मशक्कत करके शव को रस्सी व लकड़ी के सहारे बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया।

    सतवास जा रहा था ट्रक

    जानकारी के अनुसार ट्रक (आरजे09जेडी8128) मक्का भरने के लिए बरझाई घाट से होते हुए सतवास की ओर जा रहा था। सुबह करीब पांच बजे हादसा हुआ, जिसका पता किसी को नहीं चल पाया। उधर, कई घंटे के बाद जब ट्रक सतवास मक्का भरने नहीं पहुंचा तो इंदौर निवासी ट्रक मालिक को चिंता हुई। उसके बाद ट्रक के बारे में पता लगाने कुछ लोग इंदौर से रवाना हुए।

    dewas truck accident 2154785

    चापड़ा पहुंचने पर पता चला कि रात में यह ट्रक यहां खड़ा था और सुबह रवाना हुआ था। उसके बाद सुबह करीब 10 बजे बरझाई घाट पर पहुंचकर खोजबीन की गई, तब हादसे का पता चला। हादसे में ट्रक चालक 35 वर्षीय लखन पुत्र राधेश्याम मीणा निवासी ग्राम अकबरपुर जिला देवास की मौत हो गए।

    एक दिन पहले हुआ था ऐसा ही हादसा

    यहां पर यह बता दें कि एक दिन पहले यानी बुधवार को टाइल्स से भरा एक ट्रक बरझाई घाट की खाई में गिर गया था, जिसमें चालक स्टेयरिंग में फंस गया था। काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला जा सका था।