चमोली में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त
चमोली जिले के घाट विकासखंड के माणखी गांव में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से दो कमरों का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है।
गोपेश्वर, जेएनएन। चमोली जिले के घाट विकासखंड के माणखी गांव में घरेलू गैस सिलेंडर फटने से दो कमरों का आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना में एक महिला और दो बच्चे बाल-बाल बच गये हैं, जबकि घर में रखा सामान, खाद्यान्न सहित अन्य सभी समान जल कर खाक हो गया है। हालांकि, घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
उप राजस्व निरीक्षक कुलदीप शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार रात्रि को माणखी गांव निवासी नरेश पंत के आवासीय भवन में रखा रसोई गैस सिलेंडर फटने से आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया कि नरेश पंत रोजगार के लिये गांव से बाहर रहता है। उनकी पत्नी गीता देवी और दो बच्चे घर पर रहते हैं।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए गीता देवी ने बताया कि मंगलवार की रात्रि करीब 10 बजे खाना खा कर पास में अपनी जेठानी के घर बच्चों को लेकर चली गई। जिसके बाद करीब 11 बजे उन्होंने एक जोरदार धमाका सुना जिसे सुनकर वे जब बाहर आई तो उनका भवन क्षतिग्रस्त हो चुका था और घर में रखे सामान पर आग लगी हुई थी। जिसके बाद आसपास के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
घटना में घर में रखे कपड़े, खाद्यान्न सहित नगदी , जेवर जलकर खाक हो गये हैं। बुधवार को गांव के निवासी अशोक सती ने घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी। सूचना मिलने पर उप राजस्व निरीक्षक कुलदीप शाह ने गांव पहुंच कर घटना का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सिलेंडर फटने से आवसीय भवन क्षतिग्रस्त हुआ है, लेकिन आग लगने के कारणों को पता नहीं चल सका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।