पीएम मोदी के भाई पंकज मोदी ने औली में लिया बर्फबारी का मजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भार्इ पंकज मोदी अपने दोस्तों के साथ बर्फबारी का आनंद लेने ऑली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने आइटीबीपी जवानों के साथ फोटो भी खिंचाई।
जोशीमठ, [जेएनएन]: प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी के भाई पंकज मोदी मित्रों के साथ औली का दीदार करने चमोली जनपद पहुंचे। कुछ लोगों ने उनके साथ फोटो खिंचाई, जिसमें आइटीबीपी के जवान भी शामिल हैं।
दोस्तों व पारिवारिक सदस्यों के साथ औली घूमने आए पंकज मोदी सुबह रोपवे से औली पहुंचे। औली में वे दस नंबर टावर पर ही उतर गए। औली घूमने के बाद दोपहर को वह वापस लौट गए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, होगी बर्फबारी
औली में घूमने के दौरान लोगों को जब पता लगा कि प्रधानमंत्री के भाई बिना सुरक्षा तामझाम के घूम रहे हैं, तो लोगों ने उनकी सादगी की सराहना की। इस दौरान आइटीबीपी के जवानों ने उनके साथ फोटो खिंचाई। उनके आने की जानकारी लगने पर बड़ी संख्या में पर्यटक उनसे मिलने को वहां एकत्र हो गए पर तब तक वे लौट चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।