कम बर्फबारी के चलते औली में नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप स्थगित
औली में नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। कम बर्फबारी करे चलते 19 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है।
जोशीमठ, चमोली [जेएनएन]: कम बर्फबारी का असर औली में नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप पर भी पड़ता नजर आ रहा है। 19 फरवरी से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाली यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई है।
विंटर गेम के लिए औली के ढलान स्कीईंग प्रतियोगिता के लिए मुफीद हैं। इस बार 19 फरवरी से 22 फरवरी तक यहां नेशनल स्कीईंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाना था, लेकिन पर्याप्त बर्फ न होने से यह प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई।
यह भी पढ़ें: स्की में भारत का प्रतिनिधित्व करने जापान जाएगी प्रीति डिमरी
विंटर गेम एसोसिएशन के अध्यक्ष एसपी चमोली ने कहा कि औली में बर्फ की कमी है। नेशनल गेम्स स्थगित किया गया है। उन्होंने कहा कि 25 फरवरी तक बर्फ का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद ही खेल आयोजन को लेकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।