उत्तराखंड क्वारी पास ट्रैक: गुरुग्राम के 17 ट्रेकर्स में से सात बेस कैंप नहीं पहुंचे, SDRF और पुलिस खोजबीन में जुटी
गुरुग्राम से आए 17 पर्यटकों में से 7 क्वारी पास ट्रैक पर बेस कैंप नहीं लौटे। इनमें से 6 पर्यटकों को खोज लिया गया है, जबकि एक पर्यटक, शिवम गुप्ता अभी भ ...और पढ़ें

क्वारी पास ट्रैक के लिए बनाया बैस कैंप।
संवाद सहयोगी जागरण गोपेश्वर (चमोली): क्वारी पास ट्रैक पर गुरुग्राम के 17 पर्यटकों के ग्रुप में से अभी तक केवल 10 पर्यटक बेस कैंप लौटे हैं। सात पर्यटकों को ढूंढने के लिए वन विभाग और स्थानीय टूर आपरेटर की टीम जुटी हुई है। अब तक छह पर्यटक रास्ते में मिल गए हैं, जबकि एक युवक अभी भी लापता है।
25 दिसंबर को पर्यटक गए थे ट्रेक पर
आपदा प्रबंधन अधिकारी नंद किशोर जोशी ने बताया कि लापता पर्यटक की सूचना मिलते ही टीम मौके पर भेजी गई। गुरुग्राम से आए 17 ट्रैकर 25 दिसंबर को क्वारी पास पांगरचुला ट्रैक पर करछो तुगासी गांव से पैदल ट्रेक पर गए थे और शनिवार को बेस कैंप खुलारा लौटना था।

10 पर्यटक सुरक्षित पहुंच गए बेस कैंप
बताया गया कि शनिवार शाम तक 10 पर्यटक सुरक्षित बेस कैंप पहुंच गए। स्थानीय टूर आपरेटर के गाइड और ग्रामीणों ने खोजबीन के दौरान छह पर्यटकों को रास्ते में ढूंढ लिया। अब उनके साथ का एक पर्यटक, शिवम गुप्ता, मिनी पांगरचुला से बिछड़ गया है और वह अभी लापता है।

एसडीआरएफ और पुलिस रेस्क्यू टीम भेजी
वहीं, इस संबंध में जिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि मौके पर एसडीआरएफ व पुलिस रेस्क्यू टीम भेज दी गई है। प्रशासन को क्वारी पास ट्रैक पर गए 17 सदस्यीय ट्रेकिंग दल में से सात लोगों के वापस न पहुंचने की सूचना मिली थी।
नोट- इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।