Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड की नीती-मलारी रोड पर मिली कर्नाटक की जली हुई कार, अंदर महिला का कंकाल; दहशत में लोग

    Uttarakhand Crime उत्तराखंड के चमोली जिले में नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के अंदर महिला का कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है और जांच जारी है। महिला के साथ मौजूद पुरुष लापता है जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की हर बिंदु पर जांच कर रही है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Sun, 06 Apr 2025 01:51 PM (IST)
    Hero Image
    Uttarakhand Crime: नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर मिली एक जली हुई कार। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, गोपेश्वर। Uttarakhand Crime:  उत्तराखंड के चमोली ज़िले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां जोशीमठ में तपोवन के पास नीती-मलारी बॉर्डर रोड पर एक जली हुई कार के अंदर महिला का कंकाल मिला है। घटना से दहशत का माहौल है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों ने कार में घूमते देखे थे युवक-युवती

    घटनास्थल पर एसडीएम जोशीमठ चंद्रशेखर वशिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक पहुंचे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना देर रात करीब साढ़े नौ से दस बजे के बीच की बताई जा रही है। स्थानीय लोगों के मुताबिक कर्नाटक राज्य से पंजीकृत मारुति रिट्ज कार संख्या केए 01 एजी 0590 में एक युवक और युवती बीते शनिवार को सुबह में घूमते हुए स्थानीय लोगों को दिखे थे।

    यह भी पढ़ें- Dehradun से 160 किमी की दूरी पर हैं रोमांच से भरी कई गुफाएं, 500 साल पहले गढ़वाल के राजा ने कराया था निर्माण

    हत्‍या की आशंका जता रहे लोग

    शुक्रवार को भी यह कार जोशीमठ में लोगों को घूमती हुई दिखी थी। यह कार संतोष कुमार सेनापति निवासी डी नंबर 55, आर नंबर आठ, द्वितीय तल, 2 मेन ग्रीन फ्यूचर होटल कृष्णयानपालया कस्तूरी नगर बैंगलोर के नाम पंजीकृत हैं। कार में सवार महिला का शव जली अवस्था में अंदर मौजूद है, लेकिन महिला के साथ मौजूद पुरुष लापता हैं। ऐसे में लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।

    चमोली के पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि सुबह सात बजे पुलिस को चांचडी गांव के पास एक रिट्ज कार के अंदर महिला का जले शव की सूचना प्राप्त हुई है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर शव का पंचनामा करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीमें मौके पर जांच कर रही हैं। घटना की हर बिंदु पर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- सब समझ रहे थे कट्टों में चावल हैं, लेकिन निकली ऐसी चीज रह गए हक्‍के-बक्‍के; पुलिस ने पकड़ लिया सिर