Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड के इस गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध, उल्लंघन करने पर लगेगा एक लाख रुपये का जुर्माना

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 08:22 PM (IST)

    उत्तराखंड के चमोली जिले के एक गांव ने शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। गांव में शराब पीने या बेचने पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। यह फैसल ...और पढ़ें

    Hero Image

    सांकेतिक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, जागरण, देवाल (चमोली) : विकासखंड के घेस गांव में किसी भी मांगलिक कार्य में शराब पीने पर पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। गांव में शराब पीने और पिलाने पर सख्त नियम लागू किए गए हैं। यदि कोई व्यक्ति पकड़ा जाता है, तो उसे एक लाख रुपये का जुर्माना और बिजली का कनेक्शन काटने के साथ-साथ सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्राम प्रधान देवकी देवी की अध्यक्षता में हुई ग्राम पंचायत की बैठक में महिला मंगल दल और युवक मंगल दल ने गांव में बढ़ते शराब के प्रचलन पर चिंता व्यक्त की। इस पर शराब बेचने और मांगलिक कार्यों में शराब के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया।

    इसके अलावा, सार्वजनिक जगहों पर गाली-गलौज करने पर 50 हजार रुपये का जुर्माना और बिजली कनेक्शन काटने का प्रस्ताव पास किया गया। इन प्रस्तावों का कड़ाई से पालन का निर्णय लिया गया है।

    बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य लीला देवी, महिला मंगल दल अध्यक्ष खिला देवी, युवक मंगल दल अध्यक्ष विपिन सिंह, उप प्रधान नंदन सिंह, मोहन सिंह, खगोती देवी, अनीता देवी, दीपा देवी, जानकी देवी, देवी सिंह सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

    बता दें कि इससे पूर्व देवाल विकासखंड के सैनिक बाहुल्य गांव सवाड की प्रधान आशा धपोला ने प्रधान बनने के बाद गांव में शराब पर प्रतिबंध लगाया था। इसके बाद तलोर पदमला गांव की प्रधान जानकी देवी ने भी गांव में शराब बेचने व धार्मिक मांगलिक कार्यों में शराब पर प्रतिबंध लगाया।

    क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि धार्मिक और पर्यटक स्थलों के कारण यहां पर्यटकों की आमद रहती है, लेकिन शराब का कारोबार क्षेत्र में अशांती ला रहा है ऐसे में प्रतिबंध जरूरी है।

    यह भी पढ़ें- चमोली के सवाड़ में ग्रामीणों ने शराब पर प्रतिबंध लगाने का लिया निर्णय, उल्लंघन पर लगेगा 10 हजार का जुर्माना

    यह भी पढ़ें- नोएडा में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर सख्ती, शादियों में शराब परोसना पड़ेगा महंगा; कैसे होगी निगरानी?