Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पति की इस आदत ने पत्नी और बच्चों को किया बेसहारा! उत्तराखंड पुलिस का वन स्टॉप सेंटर बना मददगार

    नशे की लत से परेशान पति से तंग आकर पत्नी अपने बच्चों के साथ थाने पहुंची। पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से कार्रवाई करते हुए महिला और बच्चों को आश्रय प्रदान किया। महिला का विवाह आठ वर्ष पूर्व हुआ था। उनके दो संतान हैं। नशे आदतों से तंग आकर उसकी पत्नी आठ महीने पहले अपने मायके चली गई थीं।

    By Devendra rawat Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 15 Mar 2025 03:04 PM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    संवाद सहयोगी, जागरण गोपेश्वर। नशे में पत्नी व बच्चों से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने मां व बच्चों को वन स्टाप सेंटर भेजकर कार्रवाई की जा रही है।

    बताया गया कि पुलिस के अनुसार नंदानगर थाने को सूचना मिली कि ग्राम सैती निवासी मनोज कुमार, नशे की लत से ग्रस्त हैं। बताया गया कि मनोज अक्सर नशे की हालत में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मारपीट करता है। मनोज की पत्नी का विवाह आठ वर्ष पूर्व मनोज से हुआ था और उनका एक सात वर्षीय पुत्री और छ: वर्षीय बेटा है। बताया गया कि के नशे आदतों से तंग आकर उसकी पत्नी आठ महीने पहले अपने मायके चली गई थीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के अनुसार मनोज ने बच्चों को मां के साथ नहीं जाने दिया। 13 मार्च को महिला अपने मायके से वापस अपने घर पहुंची, शायद उम्मीद से कि स्थिति में कुछ सुधार हुआ होगा। लेकिन दुर्भाग्यवश, स्थिति जस की तस बनी रही।

    सूचना मिलते ही नंदानगर पुलिस हरकत में आई और तत्काल मौके पर पुलिस बल भेजा गया। पुलिस ने मनोज कुमार, उसकी पत्नी रेखा देवी और दोनों बच्चों को थाने लाया। थाने में पूछताछ के दौरान, महिला और दोनों बच्चों ने मनोज कुमार द्वारा नशे की हालत में मारपीट करने और निरंतर झगड़ा करने की बात बताई। रेखा देवी ने अपनी लाचारी और बेबसी व्यक्त करते हुए बताया कि वह अपने बच्चों का भरण-पोषण और शिक्षा दिलाने में असमर्थ हैं।

    वन स्टॉप सेंटर में दिलाया आश्रय

    इस गंभीर मामले की संवेदनशीलता को समझते हुए, नंदानगर पुलिस ने तुरंत बाल कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली से संपर्क किया। समिति से विचार-विमर्श के बाद, पुलिस ने महिला और दोनों बच्चों को वन स्टॉप सेंटर गोपेश्वर में आश्रय दिलाने और बच्चों की शिक्षा तथा परामर्श के लिए बाल कल्याण समिति गोपेश्वर चमोली के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

    शराब पीकर गाली गलौज,मारपीट

    होली के अवसर पर थराली में शराब पीकर गाली गलौज,मारपीट तथा हुड़दंग मचाने वाले पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित यूपी व बिहार के रहने वाले हैं।  थराली में मजदूरी का कार्य करते हैं। बताया गया कि थराली में शराब पीकर आवाजाही कर रहे नागरिकों से अभद्र व्यवहार करने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने राहगीरों से गाली गलौज, मारपीट और हुड़दंग मचाने के आरोप में पांच युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

    ये भी पढ़ेंः Weather Update: देर रात आई आंधी-बारिश ने मचाई तबाही, स्ट्रीट लाइट के खंभे गिरे और टिनशेड-छप्पर उड़े; फसलों को नुकसान

    ये भी पढ़ेंः अभी नहीं मिलेगी जाम से राहत... पीलीभीत बाइपास रोड के चौड़ीकरण में होगी देरी, अब फिर से टेंडर निकालेगा बीडीए

    ये हुए गिरफ्तार

    गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में सतीश कुमार निवासी बनकटा, थाना कप्तानगंज, जिला कुशीनगर, गोरखपुर, उत्तर प्रदेश , दिलीप कुमार निवासी कलापहर, थाना डेरागंज, जिला किशनगंज, बिहार, शिवकुमार निवासी कलापहर, थाना डेरागंज, जिला किशनगंज, बिहार, टाइटन निवासी बेणुगर, थाना डेरागंज, जिला किशनगंज, बिहार, वीरू कुमारनिवासी कला पहर, थाना डेरागंज, जिला किशनगंज, बिहार शामिल हैं। बताया