Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अभी नहीं मिलेगी जाम से राहत... पीलीभीत बाइपास रोड के चौड़ीकरण में होगी देरी, अब फिर से टेंडर निकालेगा बीडीए

    Bareilly News पीलीभीत बाइपास रोड के चौड़ीकरण में देरी हो गई है क्योंकि टेंडर प्रक्रिया में केवल दो ही फर्मों ने भाग लिया था। बीडीए ने अब फिर से टेंडर निकाला है और अप्रैल के पहले सप्ताह तक एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। इस सड़क के चौड़ीकरण से शहर में लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।

    By Nilesh Pratap Singh Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sat, 15 Mar 2025 02:06 PM (IST)
    Hero Image
    Bareilly News: प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का उपयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। Bareily News: शहर के बदायूं, रामपुर, शाहजहांपुर रोड काे सिक्स व फोरलेन में बदलने के बाद अब बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक चौड़ीकरण की योजना है। इसके लिए बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की ओर से 4.86 किलो मीटर लंबे मार्ग को सिक्स लेन के लिए निकली निविदा निरस्त कर दी गई है। इसके लिए दो ही कंपनियों के प्रतिभाग करने को कारण बताया जा रहा है। अधिकारियों के अनुसार अब फिर से नया टेंडर आमंत्रित कर दिया गया है, जिसे अप्रैल के पहले सप्ताह तक पूर्ण कर एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहर के सबसे प्रमुख और व्यस्ततम मार्गों में शामिल पीलीभीत बाइपास रोड के चौड़ीकरण के लिए लंबे समय से मांग चल रही है। इसके लिए पूर्व में पीडब्ल्यूडी की ओर से कार्ययोजना बनाया गया लेकिन बजट अधिक होने के चलते शासन से स्वीकृति नहीं मिल सकी।

    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    दो ही फर्मों के भाग लेने के बाद बीडीए ने फिर से निकाला टेंडर

    अब एयरपोर्ट को जोड़ने वाले इस मार्ग को बैरियर-टू से बड़ा बाइपास तक बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा सिक्स लेन में बदलने की कवायद की जा रही है। इसके लिए करीब 60 करोड़ खर्च की जाएगी। इसके लिए बीते माह निकाली गई निविदा में तीन कंपनियों ने भाग लिया। जिसमें एक कंपनी के बाहर होने के बाद दो ही बंची। इस पर अधिकारियों ने निविदा को नए सिरे से आमंत्रित करने का निर्णय लिया है।

    एयरपोर्ट को जोड़ने वाला चार किमी. लंबा मार्ग 60 करोड़ से होगा विकसित

    प्रभारी मुख्य अभियंता एपीएन सिंह ने बताया कि परियोजना के तहत नए सिरे से निविदा आमंत्रित की गई है, जिसे मार्च के अंतिम सप्ताह या अप्रैल तक प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। इसके तहत यूटिलिटी शिफ्टिंग, विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने के साथ पेड़-पौधों की शिफ्टिंग का कार्य भी किया जाना है।

    ये भी पढ़ेंः Holi 2025: अनोखा है बलदेव में दाऊजी महाराज के आंगन का हुरंगा, हुरियारिनों ने हुरियारों पर की कोड़ों की बरसात

    ये भी पढ़ेंः Agra Metro Project: जुलाई से इन रूटों पर भी दौड़ेगी आगरा मेट्रो! चार नए स्टेशनों पर जून में होगा ट्रायल रन

    इस मार्ग के चौड़ीकरण हाेने से शहर में लगने वाले जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी। साथ ही एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को भी काफी सहूलियत होगी।