संवाद सहयोगी, गोपेश्वर (चमोली)। बदरीनाथ धाम में 15 श्रमिकों के नमाज पढ़ने पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए इसे आस्था पर प्रहार बताया है। इस प्रकरण में इन संगठनों के प्रतिनिधियों ने पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस पर पर्यटन मंत्री ने चमोली के पुलिस अधीक्षक को जांच के आदेश दिए। इसके बाद पुलिस ने सभी श्रमिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि इन सभी ने एक ही कमरे में नमाज पढ़कर शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन किया है।

इन दिनों बदरीनाथ धाम में आस्था पथ पर पार्किंग का निर्माण चल रहा है। वहां 15 श्रमिक कार्य कर रहे हैं। ये सभी पार्किंग एरिया में ही रहते हैं। बुधवार को ईद के दिन इन सभी ने नमाज पढ़ी। इस पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्त्‍ताओं ने आपत्ति जताई। उन्होंने गोपेश्वर पहुंचे पर्यटन और धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात की और कार्रवाई की मांग की।

चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने बताया कि श्रमिकों ने नमाज न तो सार्वजनिक स्थल पर पढ़ी और न ही लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया है। न ही किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, लेकिन एक ही कमरे में एकत्र होकर शारीरिक दूरी के मानकों का उल्लंघन किया। इसीलिए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

घरों में पढ़ी नमाज

चमोली जिले में ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई। इस दौरान नागरिकों ने ईद की शुभकामनाएं भी दी। ईद के त्योहार पर मुस्लिम समुदाय के नागरिकों ने अपने अपने घरों में ईद की नमाज अदा की ।

यह भी पढ़ें:- Operation Maryada: हरकी पैड़ी पर हुड़दंग कर रहे नौ यात्री गिरफ्तार, गंदगी फैलाने वाले 23 श्रद्धालुओं पर जुर्माना

Edited By: Sunil Negi