Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्‍तराखंड: चमोली में कार खाई में गिरी, चार की मौत; दो गंभीर

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Oct 2016 06:50 AM (IST)

    कर्णप्रयाग आ रही एक ऑल्‍टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर बताए जा रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    कर्णप्रयाग, [जेएनएन]: उत्तराखंड के चमोली जिले में कार खाई में गिरने से उसमें सवार एएनएम समेत चार लोगों की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गए। गंभीर घायलों को उपचार के लिए हेलीकाप्टर से देहरादून भेजा गया। मरने वाले सभी स्थानीय निवासी हैं। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया।
    दुर्घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। धारकोट इलाके से छह लोग कार से कर्णप्रयाग आ रहे थे। चूलाकोट के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में एक अधेड़ और एक युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ा। दो अन्य की हालत नाजुक बनी हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: उत्तरकाशी में कार खाई में गिरी, युवक की मौत, दो घायल
    कुछ देर बाद प्रभारी नायब तहसीलदार सतीश चंद्र और कर्णप्रयाग थाना प्रभारी पंकज पोखरियाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाल कर आपातकालीन सेवा 108 और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्णप्रयाग पहुंचाया।

    पढ़ें: ट्रेन से टकराए युवती और बच्ची, एक की मौत; दूसरी गंभीर
    गंभीर रूप से घायल दो लोगों को देहरादून भिजवाने के लिए विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एपी मैखुरी ने हेलीकॉप्टर का इंतजाम करवाया। इस बीच, सीएचसी कर्णप्रयाग और देहरादून स्थित श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में भर्ती दो घायलों ने भी दम तोड़ दिया।

    पढ़ें: ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से युवक की मौत, परिवार में मातम
    प्रभारी नायब तहसीलदार ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त दिलीप सिंह राणा (52 वर्ष) पुत्र कृपाल सिंह, सचिन (22 वर्ष) पुत्र सते सिंह (दोनों निवासी धारकोट), कुमारी अंजू (18 वर्ष) पुत्री जगदीश लाल (निवासी ग्राम रतूड़ा), एएनएम अनिता खंडूड़ी (45 वर्ष) पत्नी देवी प्रसाद (निवासी खंडूड़ा) के रूप में हुई। घायल कुंवर सिंह पुत्र कृपाल सिंह (निवासी धारकोट) और आशा देवी (45 वर्ष) पत्नी जगदीश लाल (निवासी ग्राम रतूड़ा) का उपचार चल रहा है।

    पढ़ें: बाइक से घर लौट रहा था युवक कार ने मारी टक्कर; अस्पताल में हुई मौत

    पढ़ें:-बदरीनाथ जा रहे दिल्ली पुलिस के तीन जवानों की हादसे में मौत

    पढ़ें-उत्तराखंड: कार अलकनंदा नदी में गिरी, बैंक मैनेजर समेत तीन लोगों की मौ