Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तराखंड में बड़ा हादसा: चमोली में टूटा ग्‍लेशियर, मौके पर मौजूद थे 57 मजदूर; अब तक 32 को निकाला

    Mana Pass उत्तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से बीआरओ कैंप को नुकसान पहुंचा है। करीब 57 मजदूरों के मौके पर होने की आशंका है। सेना व आईटीबीपी मौके पर पहुंच चुकी हैं। तीन घायल मजदूरों को अस्‍पताल ले जाया गया है। रेस्‍क्‍यू कार्य जारी है। बता दें कि उत्‍तराखंड में लगातार तीन दिन से मौसम खराब बना हुआ है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है।

    By Jagran News Edited By: Nirmala Bohra Updated: Fri, 28 Feb 2025 12:48 PM (IST)
    Hero Image
    Mana Pass: माणा पास में ग्‍लेशियर टूटने से बीआरओ कैंप को नुकसान पहुंचा है। एएनआई

    जागरण संवाददाता, चमोली। Mana Pass: उत्‍तराखंड के माणा में ग्‍लेशियर टूटने से भारी हिमस्‍खलन हो गया है। जिससे बीआरओ के कैंप को क्षति पहुंची है। बताया गया कि यहां करीब 57 मजदूरों के होने की सूचना है। सेना व आईटीबीपी मौके पर पहुंच चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं अब तक बर्फ में दबे 32 मजदूरों को निकाला जा चुका है। अभी भी 25 लोग लापता हैं। ये सभी माणा से माणा पास तक 50 किमी क्षेत्र में हाइवे चौड़ीकरण डामरीकरण के कार्य में लगी कंपनी के मजदूर हैं। इस सड़क का कार्य ईपीसी कंपनी के माध्यम से बीआरओ करा रही है।

    रेस्क्यू में जुटी सेना व आईटीबीपी

    सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है। तीन मजदूरों को गंभीर हालत में सेना चिकित्सालय भेजा गया है। सेना व आईटीबीपी रेस्क्यू में जुटी है। हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई है, लेकिन हाइवे बंद होने के कारण वो रास्ते में ही फंसे हैं। जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी ने कहा 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है।

    सीएम धामी ने घटना पर जताया दुख

    वहीं घटना पर मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने दुख जताया है। उन्‍होंने कहा कि 'जनपद चमोली में माणा गांव के निकट बीआरओ द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ। आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है। भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।'

    आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

    वहीं चमोली जनपद में हो रही बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने आईआरएस से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों को बाधित हुई सड़कों पर यातायात सुचारू करने तथा क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों का सुधारीकरण कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

    यह भी पढ़ें- मंदिर से मां के साथ लौट रही थी बेटी, छह साल की बच्‍ची संग बैठा टैक्‍सी ड्राइवर; अचानक चिल्‍लाने लगी मासूम

    बदरीनाथ औली सहित चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में बढ़ी ठंड

    गोपेश्वर: चमोली जिले में पर्यटन स्थल औली सहित चोटियों में बर्फबारी व निचले स्थानों में बारिश हुई है। जिससे ठंड बढ़ गईं हैं। सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला था , दोपहर बाद बारिश शुरू हुई जो रात्रि तक जारी रहीं, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली सहित बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब के साथ नीति, माणा व मंडल घाटी की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई है।

    जिले में 10 से अधिक गांव भी बर्फबारी प्रभावित हैं हालांकि अभी सड़कें सुचारू हैं। औली में हो रही बर्फबारी से पर्यटन उत्साहित हैं बर्फबारी का दीदार करने के लिए औली में पर्यटकों का तांता है नेशनल खेलों के आयोजन के लिए भी यह बर्फबारी महत्वपूर्ण मानी जा रही हैं।

    यह भी पढ़ें- सेवा व समर्पण का जंगल, पेड़-पौधों को छू नहीं पाती आग की लपटें; बंगाल टाइगर ने बनाया ठिकाना