Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नव दंपती को बुला रहे हैं औली के हनीमून हट

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Mon, 05 Dec 2016 03:00 AM (IST)

    चमोली जिले के गोपेश्‍वर के ओली में हनीमून हट नववर्ष के जश्‍न के लिए तैयार हो गए हैं। जीएमवीएन ने इन हट की बुकिंग शुरू कर दी है।

    गोपेश्वर, [देवेंद्र रावत]: विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल औली में बने वातानुकूलित हनीमून हट को नववर्ष के साथ ही बर्फबारी का भी बेसब्री से इंतजार है। लंबी इंतजारी के बाद गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) ने इन हट की बुकिंग शुरू कर दी है। खासकर नववर्ष का जश्न मनाने के लिए इन हट की बेहद मांग है।

    वर्ष 2011 में हुए विंटर सैफ गेम्स के दौरान विदेशी मेहमानों को ठहराने के लिए सीमांत चमोली जिले में जोशीमठ शहर के ठीक ऊपर औली की बर्फीली ढलानों पर 4.50 करोड़ की लागत से 10 वातानुकूलित हट बनाए गए थे, लेकिन पर्यटन विभाग की लेटलतीफी के चलते बिजली-पानी की स्थायी व्यवस्था न होने के कारण 2016 तक भी ये शुरू नहीं हो पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: आपदा पीड़ित महिलाएं बनाएंगी बदरी-केदार का प्रसाद!
    हालांकि, अब इनमें बिजली-पानी की व्यवस्था सुचारू कर दी गई है। नववर्ष के जश्न के लिए मेहमानों की ये हट पहली पसंद हैं और अब तक एक हजार से अधिक लोग इनके बारे में पूछताछ कर चुके हैं।

    पढ़ें: केदारनाथ आपदा के इंतजामों पर बैकफुट पर सरकार
    हनीमून हट का निर्माण विदेशी लकड़ी से किया गया है, जिनमें रसोई, आधुनिक वॉशरूम, बेडरूम व बैठक की व्यवस्था है। जमीन से उठाकर बनाए गए ये हट पूरी तरह वातानुकूलित हैं। आप हट के भीतर से ही नीलकंठ स्लीपिंग ब्यूटी, हाथी, घोड़ा, पालकी, कामेट, नंदा देवी, सहित बर्फ से लकदक कई चोटियों का दीदार कर सकते हो। इन्हीं विशेषताओं के चलते पर्यटक हनीमून हट को हाथोंहाथ ले रहे हैं। यहां तक आवाजाही के लिए रोपवे की सुविधा उपलब्ध है।

    पढ़ें-चकराता के जंगल में मिली प्राचीन गुफा, जानिए इसकी खासियत
    औली में गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंधक मदन सिंह पंवार बताते हैं कि औली में हनीमून हट को लेकर पर्यटक खासे उत्साहित हैं। नववर्ष से पूर्व औली में बर्फबारी की संभावनाएं हैं। यही वजह है कि देश-विदेश के पर्यटक इनकी अग्रिम बुकिंग को लेकर जानकारी ले रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस बार औली में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ेगी।

    पढ़ें:-प्रकृति ने बिखेरी नेमतें, पर्यटकों से गुलजार हुई हिमालय की वादियां