केकेआर कांडा ने जीता क्रिकेट का उद्घाटन मुकाबला
कांडा के राबाइंका खेल मैदान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला केकेआर कांडा ने 42 रन से जीता। इसके साथ ही यह टीम अगले दौर में प्रवेश कर गई।
कांडा, बागेश्वर [जेएनएन]: कांडा के राबाइंका खेल मैदान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुकाबला केकेआर कांडा ने 42 रन से जीता। इसके साथ ही यह टीम अगले दौर में प्रवेश कर गई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर कांडा ने निर्धारित 15 ओवर मे 147 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जय भोले कांडा की पूरी टीम 105 रन ही बना सकी। मैच मे राजू पांडेय व गुडडू ने अंपायर की भूमिका निभाई। डॉ. विनोद साह व विरेद्र नगरकोटी ने कमेट्री की।
पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब
इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए दर्जा मंत्री राजेद्र टंगड़िया ने किया। प्रतियोगिता की विजेता टीम को 25 हजार तथा उपविजेता को 15 हजार की राशि ट्राफी के साथ दी जाएगी।
पढ़ें-संयम की शतकीय पारी, दून टस्कर्स पर पड़ी भारी
इस मौके पर जितेद्र वर्मा, प्रकाश नगरकोटी, प्रकाश भट्ट, सुनील साह, दर्शन सिंह, संजय, कमल नगरकोटी सहित बड़ी संख्या मे आस पास के गांवो के ग्रामीण मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।