Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जय गोलू क्लब की टीम ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Fri, 30 Dec 2016 04:00 AM (IST)

    स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता का फाइनल जय गोलू क्लब रवाईखाल व द्वाराहाट के बीच खेली गई। यह प्रतियोगिता जय गोलू क्‍लब ने जीती।

    Hero Image

    गरुड़, [जेएनएन]: स्वतंत्रता संग्राम सेनानी दीवान सिंह नेगी की स्मृति में आयोजित वॉलीबाल प्रतियोगिता जय गोलू क्लब की टीम ने जीती। इस दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राम सिंह चौहान ने युवाओं से नशे को समाप्त करने की अपील की।

    रामलीला मैदान में आयोजित फाइनल प्रतियोगिता जय गोलू क्लब रवाईखाल व द्वाराहाट के बीच खेली गई। इसमें जय गोलू क्लब की टीम ने 3-0 से मैच जीता। विजेता टीम को 7500 व उपविजेता टीम को 5100 रुपये का पुरस्कार व ट्राफी प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें-संयम की शतकीय पारी, दून टस्कर्स पर पड़ी भारी

    अध्यक्षता करते हुए ब्लाक प्रमुख भरत फर्स्वाण ने कहा कि नशा समाज व स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है। उन्होंने खेलों में करियर तलाशने को कहा। आयोजक रघुवीर सिंह नेगी ने आभार व्यक्त किया।

    पढ़ें-वॉलीबाल में देहरादून और हरिद्वार बना चैंपियन

    संचालन नंदन अल्मियां व रमेश खोलिया ने किया। इस अवसर पर रेफरी जीत सिंह नेगी, भुवन बोरा, आनंद नेगी, देवकीनंदन जोशी, रंजीत डसीला, देवेंद्र सिंह नेगी, डीके नेगी, किशोर नेगी, दयाल गिरी आदि उपस्थित थे।

    पढ़ें:-फुटबॉल में नैनीताल ने देहरादून को हराकर जीता खिताब

    पढ़ें-अंडर-13 व अंडर-15 वर्ग में डीएफए बना चैंपियन