प्रेमी ने कहा पी लो, प्रेमिका ने गटक लिया जहर
बागेश्वर में विवाद के बाद प्रेमिका के जहर गटकने का मामला सामने आया है। आनन फानन में प्रेमी ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बागेश्वर, [जेएनएन]: गरुड़ क्षेत्र में किसी बात को लेकर आज एक प्रेमी प्रेमिका में कहासुनी हो गई। गुस्से में प्रेमिका ने कहा कि 'मैं जहर पी लूंगी'। इस पर प्रेमी ने कहा 'तो पी लो'। फिर क्या था कि प्रेमिका ने जहर गटक लिया। हालत गंभीर होने पर प्रेमी ने प्रेमिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, प्रेमी दीपक ने बताया कि आज सुबह उसकी प्रेमिका से एक कोचिंग सेंटर के बाहर मुलाकात हुई। जहां बैठकर दोनों ने काफी देर तक बात की। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रेमिका अपने साथ जहर की शीशी लेकर आई थी। प्रेमिका ने प्रेमी (दीपक) को जहर की शीशी दिखाते हुए कहा कि वह जहर पी लेगी।
इस पर प्रेमी ने भी कह दिया कि पी लो। इतनी ही देर में प्रेमिका ने जहर की शीशी खोली और गटक ली। पलभर में ही उसकी तबियत बिगड़ गई। यह देख प्रेमी के हालत खराब हो गई। आनन-फानन में वह बाइक से प्रेमिका को बागेश्वर जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां हालत नाजुख होने पर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रेमी से पूछताछ की। वहीं, लकड़ी के घर वालों को भी सूचना दे दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।