कौन हैं भैरव गोस्वामी जिन्हें कांग्रेस ने दिया मेयर का टिकट, भाजपा से बगावत कर दो दिन पहले ही हुए थे शामिल
भैरव गोस्वामी भाजयुमो में जिला मंत्री खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहे। वर्ष 2015-20 तक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए। अब उन्हें कांग्रेस ने मेयर का टिकट दिया है। कांग्रेस के स्थापना दिवस पर दो दिन पूर्व भैरव गोस्वामी ने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली थी। हालांकि उनके टिकट पर पार्टी में असंतोष की स्थिति बन सकती है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा। आखिरी समय पर भाजपा से बगावत का फायदा भैरव गोस्वामी को मिल ही गया। कांग्रेस हाइकमान ने मेयर पद पर प्रत्याशी के रुप में उनके नाम पर मुहर लगा दी है। टिकट फाइनल होने के बाद आने वाले समय में पार्टी के अंदर असंतोष भी दिखाई दे सकता है।
आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होने के बाद जब नगर निगम का पद अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित हुआ था तो भैरव गोस्वामी ने भाजपा से मेयर पद पर दावेदारी की। जब उन्हें पता चला की उनके नाम पर भाजपा में सहमति नहीं बन रही तो आखिरी समय में उन्होंने पार्टी से बगावत कर दी।
कांग्रेस के स्थापना दिवस पर दो दिन पूर्व भैरव गोस्वामी ने समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। जिसके बाद यह माना जा रहा था कि कांग्रेस उनके नाम पर ही मुहर लगाएगी।
भैरव गोस्वामी को मेयर का टिकट मिलने के बाद अन्य दावेदारों के बीच असंतोष देखा जा रहा है। उनका कहना है कि पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं किया। अब इस असंतोष को पार्टी कैसे संतुलित करती है यह दिलचस्प होगा।
व्यापार मंडल के जिला महामंत्री है भैरव
भैरव गोस्वामी पुत्र स्व. सुंदर नाथ गोस्वामी का जन्म 3 जून 1979 को हुआ। उन्होंने इंटर तक की पढ़ाई की। वर्ष 2000 से उन्होंने भाजपा के साथ राजनीतिक सफर की शुरुआत की। वह भाजयुमो में जिला मंत्री, खेलकूद प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रहे। वर्ष 2015-20 तक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष चुने गए। वर्तमान में वह प्रांती उद्योग व्यापार मंडल के जिला महामंत्री हैं।
आज दाखिल होंगे मेयर के नामांकन
नगर निगम चुनाव में नामांकन के तीसरे दिन भी मेयर पद के लिए किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं कराया है। कुल 10 लोगों ने अब तक नामांकन पत्र खरीदे है। सभी प्रत्याशी अंतिम दिन 30 दिसंबर सोमवार को नामांकन कराएंगे। वहीं पार्षद पद पर कुल 17 व्यक्तियों ने नामांकन पत्र खरीदे, जबकि 40 पार्षद प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय परिसर नामांकन प्रक्रिया जारी रही। नामांकन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई थी। मेयर पद के लिए तीन लोगों भैरव गोस्वामी, सोनिया कर्नाटक व मनोज वर्मा ने नामांकन पत्र खरीदे।
तीन दिनों में नहीं जमा हुआ मेयर का एक भी नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के तीन दिनों में मेयर पद पर किसी ने नामांकन नहीं कराया है। वहीं पार्षद पर पर 40 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। अब तक अध्यक्ष पद पर भाजपा से अजय वर्मा, कांग्रेस भैरव गोस्वामी, चंदन गोस्वामी, अरुण वर्मा, अमन अंसारी, विनोद गोस्वामी, मदन मोहन वर्मा, एमडी खान, मनोज वर्मा, सोनिया कर्नाटक ने नामांकन पत्र खरीदा है। वहीं भिकियासैण में नगर पंचायत अध्यक्ष पद व सभासद पद पर नामांकन पत्र किसी ने नहीं खरीदे। अध्यक्ष पद पर दो नामांकन व सभासद पद पर सात नामांकन हुए।
ये भी पढ़ेंः Pilibhit Encounter Update: पूरनपुर आने पर आतंकियों ने ढाबे पर खाया था खाना...CCTV फुटेज से जांच में जुटी पुलिस
ये भी पढ़ेंः भक्ताें की भीड़ से बिगड़ते रहे हालात; श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांकेबिहारी और राधारानी के दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु
इन्होंने लिए नामांकन
चाैखुटिया में नगर पंचायत अध्यक्ष पद कोई नामांकन पत्र नहीं खरीदा। एक सभासद पद के लिए नामांकन पत्र खरीदा गया। कांग्रेस प्रत्याशी पूजा गोस्वामी सहित 11 सभासदों ने नामांकन कराया। यहां अब तक अध्यक्ष पद पर कुल तीन नामांकन हो चुके है। रानीखेत, चिलियानौला में नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर एक नामांकन और सभासद पद पर आठ प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जबकि सभासद पद पर तीन नामांकन पत्र खरीदे गए। द्वाराहाट नगर पंचायत में एक अध्यक्ष पद और 11 सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया। जबकि सभासद पद पर दो नामांकन पत्र बिके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।