भक्ताें की भीड़ से बिगड़ते रहे हालात; श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांकेबिहारी और राधारानी के दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु
Mathura News नए साल से पहले लाखों श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि द्वारकाधीश मंदिर और बांकेबिहारी मंदिर में दर्शन किए। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण मंदिरों के बाहर और अंदर भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ा। महिलाएं और बच्चे भीड़ में परेशान रहे। राधारानी मंदिर में भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भजन संध्या पर रोक लगा दी है।

जागरण टीम, मथुरा। साल के अंतिम सप्ताह कान्हा की नगरी भगवान और भक्त का संगम बन रही है। बड़ी संख्या में भक्त अपने आराध्य से मिलने को लालायित हैं। तभी तो वृंदावन बांकेबिहारी मंदिर, मथुरा श्रीकृष्ण की जन्मभूमि और बरसाना राधारानी का दरबार, सभी जगह आस्था की बयार बह रही है।
लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां अपने आराध्य व राधारानी के दर्शन को आ रहे हैं। रविवार को लाखों की संख्या में भक्त अपने भगवान से मिलने आए तो भीड़ ने हालात बिगाड़ दिए। मंदिरों के बाहर और अंदर भीड़ का दबाव असहनीय हो गया। महिलाएं एवं बच्चों की तो चीख निकलती रही। आराध्य के दर्शन के लिए भक्तों को घंटों इंतजार करना पड़ गया। शाम तक ऐसे ही हालात बने रहे।
राधारानी के दर्शन को घंटों इंतजार, महिलाएं-बच्चे बिलबिलाए
राधारानी की धराधाम बरसाना में रविवार को भी जनसमूह दर्शन के लिए उमड़ा। मंदिर से सीढ़ियों तक श्रद्धालु ही नजर आ रहे थे। रस्सा लगाकर टुकड़ियों में श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया। भीड़ से हालात बिगड़ते रहे। मंदिर प्रशासन ने भीड़ को देखते हुए मंदिर परिसर में भजन संध्या पर रोक लगा दी है। रविवार की सुबह से ही तीर्थस्थल बरसाना में सुबह से ही राधारानी मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई।
राधारानी मंदिर में पहुंची श्रद्धालुओं की भारी भीड़।
भीड़ में बच्चे हुए परेशान
राधारानी के पट खुले तो श्रद्धालुओं की भीड़ सीढ़ियों पर एकत्र हो गई। दोपहर तक भीड़ के दबाव में श्रद्धालु परेशान रहे। शाम करीब साढ़े चार बजे मंदिर के पट खुले हो आस्था ने सराबोर होकर श्रद्धालु राधारानी का जयकारा लगाते हुए उनके निज महल की तरफ बढ़ते दिखाई दिए। ज्यादा भीड़ होने पर मंदिर के सुरक्षा गार्डों ने रस्सा लगाकर टुकड़ियों में श्रद्धालुओं का मंदिर में प्रवेश कराया। भीड़ के दबाव में महिलाएं व बच्चे परेशान थे। इसको देखते हुए थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल मय फोर्स के सीढ़ियों पर खड़े हो गए।
नव वर्ष पर नहीं होगा भजन संध्या का कार्यक्रम
बुजुर्ग महिलाओं व बच्चों को भीड़ से बाहर निकाल कर उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश कराया। देर शाम तक भीड़ का दबाव मंदिर परिसर में बना रहा। राधारानी मंदिर से लेकर बड़ी सिंह पौर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। पैर रखने तक की जगह नहीं थी। रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने बताया, भीड़ के दबाव को देखते हुए नववर्ष तक राधारानी मंदिर परिसर में कोई भी भजन संध्या का कार्यक्रम नहीं होगा। वहीं नव वर्ष को देखते हुए सुरक्षा गार्ड बढ़ाए जा रहे है।
श्रीकृष्ण जन्मभूमि, द्वारकाधीश मंदिर पर भी उमड़े श्रद्धालु
रविवार को दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ श्रीकृष्ण जन्मभूमि एवं द्वारकाधीश मंदिर पर भी उमड़ी। भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ गई। जन्मभूमि पर श्रद्धालुओं को अपना सामान जमा करने के लिए और अंदर प्रवेश के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा। जन्मभूमि पर तो श्रद्धालुओं को खासी परेशानी नहीं हई, लेकिन द्वारकाधीश मंदिर पर भीड़ का दबाव बना रहा। इसके कारण श्रद्धालुओं को मुश्किल का सामना करना पड़ा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।