Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Pilibhit Encounter Update: पूरनपुर आने पर आतंकियों ने ढाबे पर खाया था खाना...CCTV फुटेज से जांच में जुटी पुलिस

    Updated: Mon, 30 Dec 2024 08:54 AM (IST)

    Pilibhit Encounter Update आतंकियों की गतिविधियों का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। तीनों आतंकी 21 दिसंबर से 23 दिसंबर की सुबह तक कहां रहे किससे मिले इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने 300 स्थानों को चिन्हित किया है। अब तक 70 जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा चुके हैं। पुलिस ने एक मददगार को जेल भेजा है।

    Hero Image
    सीसीटीवी में दिखे थे तीनों खालिस्तानी समर्थक आतंकी और उनका मददगार। वीडियो से ली तस्वीर।

    संवाद सहयोगी, जागरण पूरनपुर/पीलीभीत। एनकाउंटर में मारे गए तीनों आंतकी 21 दिसंबर से 23 के भोर तक कहां रहे? इस दौरान तीनों आतंकियों का किस किस जगह आना जाना था और किस किससे उनकी मुलाकात या बातचीत हुई थी? इसी अहम सवाल का उत्तर तलाशने में पुलिस की टीमें जुटी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी सिलसिले में पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ने रविवार को ढाबे पर भी छानबीन कर संचालक से पूछताछ की। तीनों आतंकियों ने इस ढाबे पर खाना खाया था।

    पुलिस ने पंजाब से आने वाली बसों के बारे में भी मालूमात की। इसके अलावा नगर में पुलिस की टीम मुख्य मार्गों की दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे चेक करती रही। कई जगह से डीबीआर भी कब्जे में ली गई।

    पंजाब में चौकी पर ग्रेनेड हमला करके भागे थे यूपी

    पंजाब के गुरदासपुर जिले की पुलिस चौकी बख्शीवाल पर ग्रेनेड से हमला करने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरविंदर सिंह, जसनप्रीत और वीरेन्द्र सिंह उर्फ रवि 23 दिसम्बर की तड़के पुलिस एनकाउंटर में मारे गए थे। तीनों आतंकी 20 दिसम्बर को नगर के हर जी होटल में रुके थे। होटल तक पहुंचाने में गजरौला जप्ती के जसपाल सिंह ने आतंकियों की मदद की थी। आतंकियों ने होटल के सामने स्थित ढाबा पर खाना खाया था।

    ढाबा पर पूछताछ करती पुलिस।

    एसपी ने ढाबा पर की पूछताछ

    रविवार को पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय ढाबा पर पहुंचे। ढाबा संचालक से आतंकियों के बारे में जानकारी की। पंजाब से बस पूरनपुर किस समय पहुंचती है इसके बारे में पूछा। वह खाना खाने किस समय आए इसकी भी जानकारी की। कुछ देर पूछताछ करने के बाद वह चले गए। उधर पुलिस की एक टीम ने नगर के स्टेशन रोड पर स्थित दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए।

    सीसीटीवी से हर एंगल की जांच में जुटी पुलिस

    कई अन्य जगह भी टीमें सीसीटीवी कैमरे चेक करने में जुटी रही। दुकानों से कई डीबीआर भी कब्जे में ली गई हैं। पुलिस अधीक्षक ने डीबीआर की फुटेज आदि चेक कराए। सीसीटीवी कैमरे के जरिए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच करने में जुटी है।

    ये भी पढ़ेंः शरीयत में नए साल का जश्न मनाना और मुबारकबाद देना नाजायज...बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी की नसीहत

    ये भी पढ़ेंः भक्ताें की भीड़ से बिगड़ते रहे हालात; श्रीकृष्ण जन्मभूमि, बांकेबिहारी और राधारानी के दर्शन को उमड़े लाखों श्रद्धालु

    तीनों आतंकी 21 दिसंबर से 23 तक दिसंबर की भोर तक कहां कहां रहे और किस किससे मिले? पुलिस की टीमें यही जानने के लिए जुटी हैं। इसी सिलसिले में पुलिस ने तीन सौ स्थान चिन्हित किए हैं, जहां सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जाने हैं। जिनमें अभी तक 70 स्थानों पर सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किए जा चुके हैं। बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी कुलवीर सिंह सिद्दू के बारे में भी और अधिक जानकारी हासिल करने के लिए केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है। - अविनाश पांडेय, पुलिस अधीक्षक