कौन हैं उत्तराखंड की ममता किरौला? वर्ल्ड योगासन चैंपियनशिप में हुआ सिलेक्शन
अल्मोड़ा के भैसड़ गांव की ममता किरौला ने छठी राष्ट्रीय सीनियर बी योगासन चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर वर्ल्ड योगासन चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया ...और पढ़ें

भैसड़ गांव की ममता न महाराष्ट्र में आयोजित प्रतियोगिता में किया बेहतरीन प्रदर्शन। साभार स्वयं
संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा। छठी राष्ट्रीय सीनियर बी योगासन चैंपियनशिप प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर भैसड़ गांव सोमेश्वर की ममता किरौला ने वर्ल्ड योगासन चैंपियनशिप के लिए चयन हुआ है।
दो जनवरी तक संगमनेर महाराष्ट्र में योगासन भारत स्पोर्ट फेडरेशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में ममता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कांस्य (ब्रांज) पदक पर कब्जा कर प्रतियोगिता के लिए क्वालिफाई किया। अब वर्ल्ड योगासन चैंपियनशिप गुजरात में आयोजित होगी।
ममता मूल रूप से भैसड़ गांव, सोमेश्वर, अल्मोड़ा (उत्तराखंड) की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि योग की सूक्ष्म तकनीक और गहरी समझ उन्हें डा. नवीन भट्ट एवं डा. गिरीश सिंह अधिकारी के संरक्षण में योग विज्ञान विभाग, सोबन सिंह जीना परिसर से प्राप्त हुईं।
ममता ने अपनी सफलता का श्रेय पति दलीप सिंह किरौला एवं कोच प्राशु भैसोड़ा को दी।। बताया कि कोच भैसोड़ा की मेहनत, तकनीकी समझ और खिलाड़ी-केंद्रित प्रशिक्षण पद्धति ने राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनकी इस उपलब्धि पर एसएसजे विवि के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट समेत कई अन्य ने बधाई दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।