तेंदुए की संदिग्ध मौत पर हरकत में आया वन विभाग
कोसी घाटी में तेंदुए के क्षत-विक्षत शव मिलने के मामले में वन विभाग अब हरकत में आया है। गश्ती दल अब क्षेत्र में दबिश करने में जुट गया है।
रानीखेत, अल्मोड़ा, [जेएनएन]: अल्मोड़ा स्थित कोसी घाटी में तेंदुए के शिकार मामले में वन विभाग अब हरकत में आया है। गश्ती दल अब क्षेत्र में दबिश करने में जुट गया है। अवैध शिकार प्रकरण में वन विभाग की शक की सुई नदी किनारे तंबू डाल कर रहने वाले खानाबदोश जाति के लोगों पर भी है।
गौरतलब है कि बीती शाम कोसी घाटी में तेंदुए का शव मिला था। उसके नाखून, मुंह और दांतों के लालच में तस्करों ने निर्दयता से तेंदुए के चारों पंजे और जबड़ा भी काट डाला था। मामला सुर्खियों में आने के बाद वन विभाग हरकत में आ गया है।
पढ़ें: उत्तराखंड: तेंदुए का शव मिला, तस्करों ने काट दिए पंजे और जबड़ा
रानीखेत वन विभाग के रेंज अधिकारी दीवानी राम के अनुसार पांच सदस्यीय गश्ती दल को मौके की ओर रवाना किया गया है। साथ ही मामले में जांच शुरू कर दी गई है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद तेंदुए के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुए की मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।