Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को आया मैसेज- 'अपना MMS चाहिए क्या?', तीन लाख रुपये की मांग

    Updated: Sat, 06 Dec 2025 03:31 PM (IST)

    एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें उनसे उनके निजी एमएमएस के बदले तीन लाख रुपये की मांग की गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और ...और पढ़ें

    Hero Image

    फेसबुक-इंस्टाग्राम आईडी से भेजे जा रहे थे मैसेज। प्रतीकात्‍मक

    संवाद सहयोगी, अल्मोड़ा। एक युवा इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर को फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर तीन लाख रुपये की वसूली का प्रयास किया गया। पीड़िता की तहरीर पर साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़िता ने बताया कि 12 नवंबर 2025 को “कार्तिक राजपूत” नाम की अज्ञात फेसबुक आईडी से उन्हें मैसेंजर पर संदेश मिला, जिसमें कहा गया कि यदि वह रुपये नहीं देगी, तो उसका वीडियो वायरल कर दिया जाएगा। पूरी चैट में धमकाने वाले ने तीन लाख रुपये की मांग की थी।

    पीड़िता के अनुसार, उस आईडी से उन्हें एक अश्लील वीडियो भी भेजा गया, जिसे उनका वीडियो बताकर वायरल करने की धमकी दी गई। हालांकि वीडियो उनका नहीं था, लेकिन उसे आधार बनाकर लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

    भाई का नंबर और निजी जानकारियां भी भेजीं

    ब्लैकमेलर ने उनकी निजी जानकारियां, यहां तक कि उनके भाई का फोन नंबर भी चैट में भेजकर डराने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि चैट के स्क्रीनशॉट पुलिस को उपलब्ध करा दिए हैं।

    इंस्टाग्राम पर भी हुई कोशिश, परिचितों को भेजे मैसेज

    “गणेश_भट्ट_0001” नाम की इंस्टाग्राम आईडी से भी 2 अक्टूबर को उनके परिचितों को मैसेज भेजे गए थे, जिनमें पूछा गया था कि “पीडि़ता की एमएमएस वीडियो चाहिए क्या?” पीड़िता की सहकर्मी को भी “विन्नी” नाम के युवक द्वारा इसी तरह का वीडियो भेजकर पूछा गया था कि क्या यह वही है? इससे पीड़िता को अंदेशा हुआ कि कोई गिरोह उसके नाम पर फर्जी और अश्लील सामग्री भेजकर चरित्र हनन की कोशिश कर रहा है।

    मानसिक रूप से बहुत परेशान हूं: पीड़िता

    पीड़िता ने अपनी तहरीर में लिखा कि इस घटना के बाद वह मानसिक रूप से गंभीर तनाव में हैं। कुछ लोगों तक यह वीडियो पहुंच भी गया है और उन्हें फोन कॉल भी आने लगे हैं। पेशे से इंटरनेट मीडिया इन्फ्लुएंसर होने के कारण इस तरह की घटना उनके करियर पर भी असर डाल सकती है।

    यह भी पढ़ें- Uttarakhand Crime: पति की हत्या मामले में ली जमानत, पत्नी व उसका साथी फरार

    यह भी पढ़ें- चंडी देवी मंदिर हरिद्वार के पूर्व महंत व उसके साथी पर संगीन आरोप, महिला से लूटी स्कॉर्पियो